नौ दिन मौन साधना, पांच दिन अन्न जल त्याग के बाद महासाध्वी पुष्पलताजी म.सा. के 111 अभिग्रह फले
भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में चातुमार्स के लिए विराजित राजस्थान प्रवर्तिनी पूज्य यशकंवर म.सा. की सुशिष्या पोरवाल चन्द्रिका महासाध्वी मनोहरकंवर म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में 111 अभिग्रह धारण करने वाली साध्वी पुष्पलता म.सा. के सभी अभिग्रह रविवार सुबह फले गए। वह 9 दिन से मौन साधना पर थे ओर आड़ा आसन भी नहीं लिया। उपवास के पारणे के लिए अभिग्रह धारण करने के बाद पिछले पांच दिन से अन्न जल भी नहीं लिया था। साध्वी के 111 अभिग्रह लेने की बात सामने आने के बाद से ही भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक-श्राविकाएं इस भावना के साथ निरन्तर अहिंसा भवन पहुंच रहे थे कि अभिग्रह पूर्ण होने में किसी रूप में सहयोगी बन सके। परिवार सहित दर्शनों के लिए भी पहुंचते रहे। श्रावक-श्राविकाओं के पहुंचने के साथ अभिग्रह फलते गए ओर छठे दिन रविवार सुबह अहिंसा भवन श्रीसंघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक अशोक पोखरना ओर मंजू पोखरना के सजोडे वहा पहुचते ही सभी 111 अभिग्रह फल गए। अभिग्रह पूर्ण होते ही वहां मौजूद श्रावक-श्राविकाओं ने अभिग्रहधारी साध्वी पुष्पलताजी के जयकारे लगाते हुए उनकी तपस्या की अनुमोदना करते हुए वंदन अभिनंदन किया। साध्वी मण्डल के सानिध्य में सुश्राविका मीनाक्षी पोखरना ने 29 उपवास के प्रत्याख्यान ग्रहण किए। उनके तप की भी श्रीसंघ द्वारा अनुमोदना की गई। अहिंसा भवन श्रावक समिति, श्रीचंदनबाला महिला मण्डल एवं अहिंसा नवयुवक मण्डल के सदस्य निरन्तर व्यवस्थाओं में जुटे रहने के साथ अभिग्रह कैसे पूर्ण हो इसके लिए श्रावक-श्राविकाओं को अहिंसा भवन पहुंचने के लिए प्रेरित करते रहे। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, अहिंसा भवन श्रावक समिति के प्रमुख मार्गदर्शक अशोक पोखरना, संरक्षक हेमंत आंचलिया, अध्यक्ष लक्ष्मण बाबेल, मंत्री दिनेश मेहता, लक्ष्मण पोखरना, कुशल बुलिया, भूपेंद्र पगारिया, भंवरलाल कोठारी, चंद्रसिंह कोठारी, हिम्मतसिंह गांग, मदनलाल चोरड़िया, ललित बाबेल, अजय चोरड़िया, दिनेश गोखरू, राजेन्द्र गोखरू, अमर सिंह बाबेल, पीयूष बाबेल, श्रीचंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष नीता बाबेल, संरक्षिका मंजू पोखरना, मंजू बापना, पुष्पा गोखरू, मंत्री रजनी सिंघवी, सलाहकार उमा आंचलिया, कांता छाजेड, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, वनिता बाबेल, अनु बापना, लाड़ पीपाडा, रश्मि लोढ़ा, सरोज मेहता, निशा बापना ,कोमल सालेचा, कमला बापना, मंजू झामड़, बलवीर चोरड़िया, इंद्रा बापना,चंदा कोठारी, नीतू चोरड़िया, आदि पदाधिकारियों ने पूज्य साध्वी पुष्पलता के सभी अभिग्रह फलने ओर तपस्या पूर्ण होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन सभी श्रावक-श्राविकाओं की भी अनुमोदना की है जिन्होंने अभिग्रहधारी साध्वीश्री के दर्शन कर मंगल अभिग्रह शीघ्र फलित होने में सहयोग प्रदान किया।