मदरसों, आवासीय विद्यालय व छात्रावासों का बोर्ड सचिव ने किया निरीक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 1 अक्टूबर। राजस्थान मदरसा बोर्ड सचिव चेतन चौहान ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर संचालित मदरसों, आवासीय विद्यालय, छात्रावास एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत निर्मित मदरसा भवन का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से सवाल जवाब कर शैक्षणिक स्तर में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही मिड-डे मील योजना के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की।
इस दौरान उन्होंने उड़ान योजना अन्तर्गत रिकॉर्ड संधारण, स्मार्ट क्लास संचालन एवं मदरसा को दी गई सुविधाओ का अवलोकन भी किया। उन्होंने मदरसा कमेटी मेंबर्स एवं शिक्षा अनुदेशकों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं को सुना।
विभागीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश:- इस दौरान उन्होंने कार्यालय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का निरीक्षण कर अधिकाधिक अल्पसंख्यक वर्ग को विभागीय योजनाओं का लाभ देने हेतु निर्देशित किया। वहीं उन्होंने आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर भवन की स्थिति, ई-लाइब्रेरी संचालन, स्वास्थ्य परीक्षण, शैक्षणिक स्तर संबधी समस्याओं को सुना व विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का साइट विजिट कर अवलोकन किया।
उन्होंने निर्माणाधीन बालक छात्रावास एवं कॉमन सर्विस सेंटर के भूमि विवाद के प्रकरण के संबंध में साइट विजिट की एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर से मुलाकात कर प्रकरण के समाधान हेतु चर्चा की।
निरीक्षण दौरान शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि भी साथ रहे।


Support us By Sharing