सवाई माधोपुर 1 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में संस्था रॉकेट लर्निंग के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह के द्वितीय सप्ताह पर आधारित गतिविधियां आंगनवाड़ी ओलंपिक खेल आधारित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत बजरिया सैक्टर के आंगनवाड़ी केन्द्र 31 और 32 के कार्यकर्ता और बच्चे शामिल हुए। प्रशिक्षण की शुरुआत परिचय खेल से की गई, जिसमें बच्चों ने शारीरिक गतिविधियों के साथ अपना परिचय दिया। इसके बाद, एक गीत के माध्यम से बच्चों को तोते के बारे में बताया गया। अंत में, मेढ़क दौड़ और पेंटिंग जैसी मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में 25 को पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर, 26 को अन्नप्राशन दिवस, सामुदायिक उत्सव दिवस और 27 को स्वस्थ पोषण शिविर के माध्यम से कार्यक्रम का विस्तार किया गया। सैक्टर कार्यक्रम में परियोजना के सीडीपीओ गौतम ऋषि मीणा और महिला परिवेक्षक रणजीत कौर शामिल रहे। इस पूरे कार्यक्रम में विभाग से उप निदेशक प्रियंका शर्मा, नितिन और युथिष्ठिर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्रशिक्षण रॉकेट लर्निंग संस्था से चितरंजन और लवीश द्वारा किया गया।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 3