एमबीडी महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन

Support us By Sharing

कुशलगढ| मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन शिक्षाविद् इच्छाशंकर जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्य अतिथि इच्छाशंकर जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अहिंसा सत्य व स्वावलंबन के पथ पर जीवन पर्यन्त राष्ट्र के लिए जीने वाले महापुरुषों की जयन्ती पर युवावर्ग को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। सत्य पथ पर अटल रहे बुराई के खिलाफ शांति व धैर्य से लडे़ सादगी युक्त जीवनशैली अपनायें। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने कहा कि गाँधीजी व शास्त्रीजी के जीवन आदर्शों की वर्तमान परिपेक्ष्य में महती आवश्यकता है। जिसके बल पर हम विकसित भारत के स्वप्न को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने एन.एस.एस. के तहत स्वच्छता पखवाड़ा में किये गये कार्यो का विश्लेषण प्रस्तुत किया व आभार व्यक्त किया।स्वच्छता पखवाड़ा में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवक प्रियंका भाभोर सकीना कटारा सीमा मावी लकीर खडिया मुकेश हटिला को मामा बालेश्वर दयाल स्वच्छता मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में सहायक आचार्य डाॅ योगेश वर्मा मोहित चुहाडिया डाॅ हिमांशु शाण्डिल्य‌ डाॅ कविता डाॅ भावना उपाध्याय डाॅ दिलीप कुमार डाॅ शाहिना परवीन डाॅ धर्मेन्द्र कुमार भाभोर डाॅ जोहन सिंह देवदा,डाॅ धनराज मीना उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी ।


Support us By Sharing