सुबह प्रातः प्रभात फेरी निकाल कर दिया एकता का संदेश
हजारों की संख्या में उमड़े अग्र बंधु शोभायात्रा में
समाज के महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि लगभग 10:00 बजे महाराजा अग्रसेन की पूजा एवं झंडा रोड का कार्यक्रम किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संदीप अग्रवाल हीरो वाले थे अग्रवाल समाज समिति द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया इसके पश्चात समाज के होना छात्रों एवं जो अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता हुई उसका पुरस्कार गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विजेताओं को दिया गया इसके पश्चात दोपहर लगभग 2:00 बजे विशाल जुलूस का आयोजन अग्रवाल समिति द्वारा किया गया जिसमें हजारो की संख्या में महिला पुरुष बालक बालिकाएं एवं समाज के नागरिक मौजूद रहे महाराजा अग्रसेन की चौराहे पर महा आरती की गई जिसमें सभी अगर बंधुओ ने भाग लिया शोभायात्रा में जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया अल्पहार पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा में उपस्थित सभी माता ,बालिकाओं को समाज द्वारा गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। समाज के प्रवक्ता सुमित अग्रवाल एवं राजेश गोयल ने बताया कि शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर मेंन बाजार होते हुए छित्तर चौराहा, पुराना खंडार रोड, हरसहाय जी का कटला, अनाज मंडी होते हुए सब्जी मंडी पहुंचेगी ,सब्जी मंडी से सीधा चौधरी मोहल्ला होते हुए पढ़ाने वालों के घर से सरोलिया पड़ा होती हुई गणेश होते हुए गणेश पीपली से मेंन मार्केट होते हुए शहर चौकी, शहर चौकी से अग्रवाल सेवा सदन में समाप्त हुई। इसके पश्चात समाज का सामूहिक भोज अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया गया। इससे पूर्व अग्रवाल युवा मंडल द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को अग्रसेन मेला का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल डांस प्रतियोगिता एवं छोटे बच्चों की डांस प्रतियोगिता कराई गई । डांस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर जी सिंगल पूर्व सभापति रहे एवं प्रतियोगियों को अखिल भारतीय वैश्य समाज सम्मेलन द्वारा प्रोत्साहन गिफ्ट सभी प्रतियोगी को दिया दिया गया ,जिसमें विशेष सहयोग मनीष गोयल जडावता वालाे ने दिया ।पूर्व सभापति श्याम सुंदर ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की समाज में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए और सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है और सभी से समाज के हर प्रोग्राम में भाग लेने के लिए निवेदन किया , एवं कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग प्रदान किया । समाज के अध्यक्ष श्री बृजेश गर्ग पढाना वाले ने सभी का आधार आभार प्राप्त करते हुए उनको धन्यवाद व्यापित किया |