क्रिकेट का कुंभ GPL 9 माह दिसंबर में शुरू

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी।‌ उत्तम कुमार मीना।‌ 4 अक्टूबर।‌ GPL 9 के आयोजन को लेकर पार्थ होटल में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें दर्शकों और खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए माह दिसंबर में GPL कराने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता, संयोजक कपिल गौतम, सहसंयोजक जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, सचिव आनंद पेंगोरिया,सहसचिव आशीष शर्मा, मीडिया प्रवक्ता वैभव दुबे, कोषाध्यक्ष अनिल अतेवा, संरक्षक डॉ डीसी शर्मा & लक्ष्मी नारायण गोयल सहित GPL- 9 के लिए 51 सदस्य समिति बनाए जाने का निर्णय किया गया। अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने बताया कि GPL के अब तक 8 सीजन आयोजित हो चुके हैं और GPL की केवल गंगापुर शहर में नही बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी विशेष पहचान है।‌

सचिव आनंद पेगोरिया ने बताया की GPL 9 में 5 टीमें भाग लेंगी ।सभी खिलाड़ी ऑक्शन के जरिए खरीदे जाएंगे। भरतपुर, गंगापुर ,सवाईमाधोपुर , करौली जिले के अलावा 3 खिलाड़ी पूर्व में GPL खेले हुए सीधे ओनरो द्वारा लिए जा सकते है।
खिलाड़ियों के आवेदन 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक लिए जाएंगे।
मीटिंग में राहुल गुप्ता,सुनील, मनीष जैन,रवि मंगल, शालू जैन, हंसराज, लोकेशसोगानी,दिवाकर शर्मा, सोमदत्त शर्मा, सौरभ जैन , अरविंद शर्मा, आबिद , महेंद्र वैष्णव, दीपक मीना, दीपेश बंसल,शकील, मदन पचौरी, सुरेंद्र विजयवर्गीय, विजय सैनी, रवींद्र सहित पूर्व के टीम मालिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing