4 से 10 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न आयोजन
सवाईमाधोपुर, 4 अक्टूबर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह 4 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ। सप्ताह का आयोजन 4 से 10 अक्टूबर को किया जाएगा। 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सप्ताह का समापन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, पीएमओ डॉ. अमित कुमार गोयल, जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य डॉ. गौरव चंद्रवंशी एवं स्टाफ मौजूद रहे।
यश फाउंडेशन में शिक्षकों के लिए व लायंस क्लब के सदस्यों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी डॉ. गौरव चंद्रवंशी ने सभी को जानकारी दी कि सप्ताह का आयोजन 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा। भारत की कुल जनसख्या मे से 10 से 12 प्रतिशत लोग मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हैं। हर साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के लिए एक थीम रखी जाती है।
इस बार की थीम-कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है, रखी गई है। इसी थीम पर पूरे विश्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। भागती दौड़ती जिंदगी में शरीर की थकान एक आम बात है। कभी-कभी थकान की वजह से हम किसी शारीरिक बीमारी का भी शिकार बन जाते हैं। शारीरिक बीमारी सभी को नजर आती है या कम से कम पीड़ित को इसके बारे में पता होता है कि वे बीमार है और उसे इलाज की जरुरत है लेकिन मानसिक बीमारी या मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर कभी-कभी उस व्यक्ति को भी पता नहीं चलता, जो खुद इस बीमारी से जूझ रहा होता है। ऐसे में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता बेहद जरूरी है। इसके साथ ही पूरे सप्ताह विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने अथवा सहायता के लिए टेली मानस हेल्प लाइन पर निशुल्क कॉल किया जा सकता है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए सहायता लेने में संकोच न करें। हेल्प लाइन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर 24ग्7 सहायता उपलब्ध है।