विधायक ने विद्यार्थियों को किए टैबलेट वितरित


नदबई, 4अक्टूबर।नदबई-डहरा रोड स्थित निजी मैरिज होम में आयोजित समारोह दौरान विधायक जगत सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने की। जबकि, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय, सौमाया सिंह, उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह व हनूत सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में विधायक ने कक्षा दसवीं व बारहवीं के करीब 186 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए विद्यार्थियों को हौसला अफजाई की। वही, अधिक से अधिक शिक्षित होने व शैक्षणिक क्षेत्र में विद्यार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता से हरसंभव सहयोग करते हुए समाधान करने का आश्वासन दिया। समारोह में सीबीईओ सुरेश भातरा भी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  हैबिललैब्स व माइक्रोसॉफ्ट का जनरेटिव एआई पर जेनएआई लीडरशिप समिट का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now