अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

Support us By Sharing

ग्राम पंचायत रवांजना चौड़ में हुई रात्रि चौपाल

 सवाई माधोपुर, 5 अक्टूबर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान व निराकरण कर सुशासन उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत रवांजना चौड़ के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता से सुना।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशानुरूप शुद्ध पेयजल, विद्युत, चिकित्सा जैसी आवश्यक मूलभूत सुविधाए जन-जन तक पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। हम सबको सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक प्रसार-प्रसार कर प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश प्रदान किए है।
रात्रि चौपाल में खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, पट्टा जारी करवाने, मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने, जनाधार कार्ड का प्रथम स्तरीय सत्यापन करवाने, पेयजल की समस्या के समाधान हेतु जल जीवन मिशन के तहत निर्मित टंकी में पानी भरवाने सम्बंधित परिवाद प्राप्त हुए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामवासियों की परिवेदनाएं संवेदनशीलता से सुने और मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सभी प्रकरणों का निर्धारित समयावधि से पूर्व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
किसानों को कृषक कल्याणकारी योजनाओं लाभ लेने हेतु किया प्रोत्साहित:- इस दौरान कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान, ग्रीन हाउस, फॉर्म पौंण्ड निर्माण, सिंचाई पाइप लाइन, खेत की तारबंदी, कृषि यंत्र खरीद हेतु मिलने वाले अनुदान आदि का लाभ लेने हेतु पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि की विस्तार से जानकारी साझा कर सरकार की कृषक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानो को प्रोत्साहित किया गया।
चिकित्सा विभाग की योजनाओं की दी जानकारी:- अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना नशे की प्रवृत्ति छुड़ाने हेतु संचालित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आदि की जानकारी प्रदान की गई ।
इस दौरान विधुत विभाग के अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करचौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
रात्रि चौपाल में जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिराम मीणा, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर अभिमन्यु सिंह कुंतल, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, पीएचईडी एक्सईएन हरज्ञान मीना, सरपंच अनोखी देवी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद।


Support us By Sharing