मां कैला देवी की निशुल्क पदयात्रा 16 अक्टूबर को

Support us By Sharing

यात्रा मार्ग विश्राम, जागरण धर्मशाला का जायजा लिया

गंगापुर सिटी मां केला देवी सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में 16 अक्टूबर शरद पूर्णिमा पर कैला देवी की निशुल्क पदयात्रा पुरानी अनाज मंडी सीता राम मंदिर से विधि विधान पूजा अर्चना कर दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान करेगी पदयात्रा के सांस्कृतिक प्रोग्राम संयोजक वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि रविवार को यात्रा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश चंद तमौलीपुरा महामंत्री रमेश चंद तिवारी यात्रा संयोजक राजेंद्र वैष्णव दिनेश गुप्ता कोर्ट महेश पडासोट राकेश मंगल राहुल गर्ग आदि ने पदयात्रा मार्ग सलेमपुर ,कुड़गांव,चैनपुर बालाजी, रामपुरा, बिजासन खोहरी माता, कैला देवी भवन पहुंचकर विश्राम व जागरण स्थल भंडारा धर्मशाला का जायजा लिया समिति के सदस्यों ने चैनपुर बालाजी पहुंचकर ढोंक लगाई ग्राम वासियों के साथ मिलकर भगवती जागरण स्थल को दुरुस्त कराया मार्ग में पदयात्रा का स्वागत सत्कार करने वाले भामाशाहों से भी संपर्क किया पदयात्रा में खीर प्रसाद वितरण स्थल का चयन किया खोहरी माता के दर्शन कर कैला देवी भवन पहुंचकर ढोंक लगाई , कैला देवी में भंडारा स्थल मथुरा वालों की धर्मशाला में पहुंचे मंगल ने बताया कि 16 अक्टूबर कैला देवी की निशुल्क पदयात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर सीताराम मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए कैला देवी प्रस्थान करेगी चैनपुर बालाजी विश्राम स्थल पर विशाल भगवती जागरण का कार्यक्रम एवं गैरई मोड़ बिजली घर के पास खीर प्रसादी वितरण एवं 17 अक्टूबर प्रातः 6:00 बजे से मथुरा वालों की धर्मशाला में विशाल भंडारे का आयोजन होगा|


Support us By Sharing