प्रदेश में 1725 करोड रुपए की लागत से 1508 किमी सड़के/ पुल का निर्माण स्वीकृत

Support us By Sharing

प्रदेश को सड़क नेटवर्क के मामले में नम्बर 1 बनाएंगे— उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी

जयपुर, 07 अक्टूबर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में 1725.73 करोड़ रूपये की लागत की 1508.48 किमी. नई सड़कों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं पुल निर्माण व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024—25 के क्रम में यह स्वीकृति जारी की गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही इन कार्यों के टैण्डर जारी कर यह निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को सड़क नेटवर्क के मामले में देश में नम्बर वन बनाना है। मजबूत सड़क नेटवर्क से प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में प्रगति होगी।

इन जिलों में बनेंगी सड़कें—

बजट घोषणा के क्रम में जारी स्वीकृति के अनुसार अजमेर में 30 करोड़ रूपये की लागत से 34 किमी. की सड़कें, अलवर में 35 करोड़ रूपये की लागत से 36 किमी. की सड़कें, बालोतरा में 38 करोड़ रूपये की लागत से 47.40 किमी. की सड़कें, बांसवाड़ा में 35 करोड़ रूपये की लागत से 27.50 किमी. की सड़कें, बारां में 56.50 करोड़ रूपये की लागत से 36.40 किमी. की सड़कें, बाड़मेर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 26 किमी. की सड़कें, ब्यावर में 45 करोड़ रूपये की लागत से 73 किमी. की सड़कें, भरतपुर में में 0.30 करोड़ रूपये की लागत से 4.50 किमी. की सड़क, भीलवाड़ा में 48 करोड़ रूपये की लागत से 39.40 किमी. की सड़कें, बीकानेर में 30.90 करोड़ रूपये की लागत से 51 किमी. की सड़कें, चित्तोड़गढ़ में 321.61 करोड़ रूपये की लागत से 180 किमी. की सड़कें, दौसा में 36 करोड़ रूपये की लागत से 48 किमी. की सड़कें, डीग में 125 करोड़ रूपये की लागत से 30.90 किमी. की सड़कें, डूंगरपुर में 10 करोड़ रूपये की लागत से 14 किमी. की सड़क, गंगापुरसिटी में 15 करोड़ रूपये की लागत से 23 किमी. की सड़क, हनुमानगढ़ में 0.40 करोड़ रूपये की लागत से 3.60 किमी. की सड़कें, जयपुर में 33 करोड़ रूपये की लागत से 36 किमी. की सड़क, झालावाड़ में 43.53 करोड़ रूपये की लागत से 41 किमी. की सड़कें, झुंझुनूं में 36 करोड़ रूपये की लागत से 12 किमी. की सड़क, जोधपुर में 40 करोड़ रूपये की लागत से 55 किमी. की सड़कें, करौली में 30.60 करोड़ रूपये की लागत से 5734 किमी. की सड़कें, कैकड़ी में 25 करोड़ रूपये की लागत से 11 किमी. की सड़क, कैकड़ी/मालपुरा में 24 करोड़ रूपये की लागत से 20 किमी. की सड़क, कोटा में 14 करोड़ रूपये की लागत से 1.30 किमी. की सड़क/पुलिया मय नाला, कोटपुतली में 17.60 करोड़ रूपये की लागत से 21.50 किमी. की सड़कें, नागौर में 47 करोड़ रूपये की लागत से 74 किमी. की सड़कें, नीम का थाना में 46 करोड़ रूपये की लागत से 40 किमी. की सड़कें, पाली में 42.77 करोड़ रूपये की लागत से 62 किमी. की सड़कें, फलौदी में 20 करोड़ रूपये की लागत से 25 किमी. की सड़कें, राजसमंद में 18.50 करोड़ रूपये की लागत से 13.50 किमी. की सड़कें, सलूम्बर में 35 करोड़ रूपये की लागत से 31 किमी. की सड़कें, सांचौर में 12.50 करोड़ रूपये की लागत से 25 किमी. की सड़कें, सवाई माधोपुर में 97 करोड़ रूपये की लागत से 71 किमी. की सड़कें, शाहपुरा(जहाजपुर) में 15 करोड़ रूपये की लागत से 0.50 किमी. के हाई लेवल ब्रिज, सीकर में 62.82 करोड़ रूपये की लागत से 76.30 किमी. की सड़कें, सिरोही में 32.70 करोड़ रूपये की लागत से 12 किमी. की सड़क एवं पुल निर्माण, श्रीगंगानगर में 66 करोड़ रूपये की लागत से 39 किमी. की सड़कें, श्रीगंगानगर/अनुपगढ़ में 40 करोड़ रूपये की लागत से 25 किमी. की सड़कें, टोंक में 45 करोड़ रूपये की लागत से 60.70 किमी. की सड़कें, उदयपुर में 30 करोड़ रूपये की लागत से 20.08 किमी. की सड़क एवं पुल तथा जालौर में 19 करोड़ रूपये की लागत से नदी पर पुल निर्माण के कार्य करवाएं जाएंगे।

 


Support us By Sharing