नवरात्रि उत्सव के तहत विद्यालय में गरबा, फैंसी ड्रेस,वेस्ट से बेस्ट (मॉडल) चित्रकला, निबंध, रंगोली,1 मिनट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन
कुशलगढ| न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलगढ़ में नवरात्रि उत्सव का आयोजन बड़े हर्ष/उल्लास के साथ किया गया। नवरात्रि उत्सव के तहत विद्यालय में गरबा प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, वेस्ट से बेस्ट(मॉडल) प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, 1 मिनट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में कालिका माता का वेश धरे देवी(छात्रा किंजल डामोर) की संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने पूजा-अर्चना व आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था प्रधान ने अपने उद्बबोधन में कहा कि अध्यापन के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियां भी विद्यार्थी जीवन में आवश्यक है और विद्यालय ही वह स्थान होता है जहां पर बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां सीखता है एवं आगे बढ़ता है। कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा व वरिष्ठ अध्यापिका कविता सोनी के निर्देशन व नेतृत्व में नवरात्रि उत्सव के तहत जूनियर/सीनियर ग्रुप की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।अलग-अलग प्रतियोगिताओं के अलग-अलग निर्णायकों ने प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं का चयन किया, जिसमें फैंसी ड्रेस जूनियर वर्ग में आयुषी गरासिया प्रथम,शिवाय राव द्वितीय रहा, सीनियर वर्ग में इनाया खान प्रथम एवं आदित्य डामोर द्वितीय रहा,वेस्ट से बेस्ट(मॉडल) प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अंकित सिंगाड़ व संजय राठौर प्रथम एवं हुमैरा खान द्वितीय रही,सीनियर वर्ग में साइलेश वसुनिया प्रथम एवं प्रीति अहारी द्वितीय रही। इसी प्रकार से गरबा प्रतियोगिता मैं प्ले ग्रुप में वेदिका भाट प्रथम रही,दित्या प्रजापत द्वितीय रही, जूनियर वर्ग में एंजेल चौहान प्रथम व जोया फातमा द्वितीय रही,सीनियर वर्ग में भुनेश्वरी लक्षकार प्रथम व अनामिका डामोर द्वितीय रही। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में रामलाल खड़िया प्रथम व करिश्मा वसुनिया द्वितीय रही,सीनियर वर्ग में चंचल तेली प्रथम रही व प्रीति अहारी दितीय रही।निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग की हुई जिसमें प्रीति अहारी प्रथम एवं मोनिका डामोर द्वितीय रही,रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में जीविका प्रजापत प्रथम व वेदिका भाट द्वितीय रही। सीनियर वर्ग में चंचल तेली व आरुषि तेली प्रथम रही, अनन्या तेली व रवीना सिंगाड़ द्वितीय रही। 1 मिनट प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम एंजेल चौहान ग्रुप रहा एवं द्वितीय सुषमा खड़िया ग्रुप रहा, सीनियर वर्ग में अनन्या तेली ग्रुप प्रथम रहा एवं राहुल खड़िया ग्रुप दितीय रहा।मन की बात(अच्छे विचार) प्रतियोगिता में पुष्पांजलि सुरावत प्रथम एवं राहुल खड़िया दितीय रहा।कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय आने वालों को संस्था प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन अभिभावकों ने भी किया और बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की सभी अभिभावकों ने तारीफ की और बच्चों को शाबाशी दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र/छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम में नरेशचंद्र डामोर,विकास यादव,शीतल यादव,महेश कुमार खड़िया,मनीष घोती,दिव्या सेन,सुशीला डामोर,पलक सोनी, पूजा प्रजापत,मोनिका प्रजापत,तनीषा प्रजापत,संगीता सोनी,कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया।यह जानकारी कार्यक्रम सह प्रभारी राजेंद्र प्रजापत ने दी।