अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 10 अक्टूबर। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह-2024 अंतर्गत 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2024 तक महिला अधिकारिता विभाग, समेकित बाल विकास सेवाएँ तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता सवाई माधोपुर के उप निदेशक अमित गुप्ता ने कहा कि बेटियां हमारे देश का भविष्य है उनके जन्म पर हमें उनका स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा की जब ये बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ेगी तो हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को को गीता देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श नगर, सवाईमाधोपुर में 60 बालिकाओं के साथ महिलाओ/बालिकाओं के उत्थान से संबंधित विषयों पर चित्रकला, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित करवायी गई। जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया।
वहीं 4 अक्टूबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहर, सवाईमाधोपुर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर सवाई माधोपुर में लगभग 100 बालिकाओं के साथ चित्रकला, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताऐं आयोजित करवायी गयी, जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया तथा विद्यालय की बालिकओं को बेटी बचाओं बेटी पढाओ पर शपथ ग्रहण करवायी गयी।
इसी प्रकार 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आंगनबाडी केन्द्र जटवाडा खुर्द, आंगनबाडी केन्द्र-द्वितीय, जटवाडा खुर्द, आंगनबाडी केन्द्र वार्ड-38 एम पी कॉलोनी तथा आंगनबाडी केन्द्र महावीर नगर सवाई माधोपुर पर महिलाओ को बेटी बचाओं बेटी पढाओ की शपथ ग्रहण करवायी गई।
इस दौरान 1 साल तक के बच्चियों को बेबी किट एवं 1 साल से 5 साल तक की बच्चियों को डॉम्स सेट भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला स्तर पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना-2021 के संबंध में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार 10 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहूनगर, सवाई माधोपुर में लगभग 60 बालिकाओं के साथ चित्रकला, स्लोगन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित करवायी गयी, जिनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाली बालिकाओं को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं शपथ दिलवाई गई तथा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बालिकाओं का मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया है। जिले की विभिन्न ग्रान पंचायतों पर बच्चियों के साथ केक काटकर एवं बेबी किट भेंट कर बेटी जन्मोत्सव मनाये गये गया।

 


Support us By Sharing