अधिकारियों से समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के दिए निर्देश
कुम्हेर। पंचायत समिति सभागार कुम्हेर में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की जनसुनवाई में डीग कुम्हेर के अलावा अन्य तहसीलों के लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। जनसुनवाई में सबसे अधिक लोगों ने चंबल परियोजना के बारे में शिकायत कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखें। जनसुनवाई में बिजली ,पानी ,रास्तों पर अतिक्रमण, अवैध रूप से नल कनेक्शन ,सड़क मरम्मत कार्य तथा पुलिस संबंधित परिवाद आये। बिरहरू से दहवा ,पचौरा से जनुथर रोड़ को जाने वाली सड़क मार्ग सहित अन्य निर्माणाधीन सड़क मार्गों में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की गई। जनसुनवाई में कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के मौके पर ही निर्देश दिए और अधिकारियों से समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर परिवाद आए लेकिन जनसुनवाई में राजस्थान रोडवेज का कोई भी अधिकारी पिछले कई बार से जनसुनवाई यों में नहीं पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नाराजगी दिखाते हुए रोडवेज विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए । जनसुनवाई में नहीं पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस देने के भी निर्देश दिए। कस्बे में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने नगर पालिका ईओ कुलदीप सिंह फौजदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने विशेष तौर पर समय पर कार्य नहीं होने के चलते चंबल विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए समस्याओं को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम बीना महावर, उपखंड अधिकारी बरसा मीणा, विकास अधिकारी मोहन सिंह, सीओ श्रीनिधि ,चेयरमैन राजीव अग्रवाल,प्रधान कविता फौजदार, श्यामवीर, लाखन सिंह हिंगोली, राजेश नींबो सरपंच, उदयवीर सरपंच, कलुआ जाटव ,राजु जाटव, सरपंच मनोज शर्मा, आदि मौजूद थे।
P. D. Sharma