लंका में मचा कोहराम हनुमान ने जलाई लंका

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। श्रीविजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल बजरिया के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर मानटाउन क्लब में रामलीला मंचन के सातवें दिन सीता हरण, रावन जटायु संघर्ष, श्रीराम सुग्रीव मिलन, श्रीराम हनुमान मिलन, बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक, लंका दहन आदि लीला का मंचन किया गया।
जिसमें प्रभु श्रीराम द्वारा शबरी को नवधा भक्ति का उपदेश दिया गया और श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाए, इसके बाद जटायु श्रीराम प्रसंग में जटायु द्वारा माता सीता का पता बताया गया, इसके बाद महाराजा सुग्रीव ने दूत के रूप मे हनुमान को भेज संदेह दूर किया और प्रभु श्रीराम से मित्रता की, इसके बाद प्रभु श्रीराम ने बाली का वध किया इसके बाद राजा सुग्रीव का राजतिलक किया गया, इसके बाद राजा सुग्रीव में माता सीता की खोज मे चारों दिशा मे वानर सेना भेजी, इसके बाद सो योजन के समुद्र पार जाने के लिए सेना ने हनुमान को उनकी शक्ति याद दिलायी इसके बाद हनुमान ने लंका जा विभीषण और माता सीता से भेंट कर अशोक वाटिका उजाड़ डाली और रावण के भरी सभा में पूँछ जलाने कर अपमानित करने से क्रोधित हो पूरी लंका को जला डाला
बड़ी संख्या में सभी दर्शकों ने अशोक वाटिका उजाड़ने और लंका दहन कार्यक्रम का आनंद लिया और बजरंग बली के मंचन की प्रशंसा की।
इससे पूर्व पधारे अतिथि डॉ भरत लाल मथुरिया पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, संतोष मथुरिया ने आरती कर आरंभ किया, इसके बाद आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण और अयोध्या रामललाजी का चित्र देकर अभिनंदन किया गया, इस दौरान आयोजन समिति से संरक्षक मोहन लाल कौशिक, अध्यक्ष लालचंद गौतम, संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत, सह संयोजक रामपाल बालोत, हरिबाबु जिनगर, दानेद्र शर्मा, मुल सिंह राजावत, मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा, मुकेश योगी, मुकेश गौतम, हरिशंकर सुवालका उर्फ काका जी, सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
समिति के मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आगे होने वाले रामलीला मंचन में विभीषण शरणागति, सेतुबंध रामेश्वर की स्थापना, अंगद रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति आदि की लीला का मंचन किया जाएगा।
12 अक्टूबर दोपहर 3 बजे विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल बजरिया द्वारा मानटाउन क्लब से भव्य और आकर्षक श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी जो मैंन मार्केट होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी, मंडल अध्यक्ष लालचंद गौतम ने बताया कि शोभायात्रा में भव्य सज्जित ऊंटगाड़ी, घोड़ागाड़ी के साथ सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी, इसके साथ ही बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा टोंक द्वारा हेरतअंगेज करतब दिखाए जाएंगे, साथ ही रंगीन आतिश बाजी की जाएगी।


Support us By Sharing