सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। शहर के नगर रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंचने वाली है।
समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दिलीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया जिसमें हनुमान के रोमांचकारी करतबों को देखकर दर्शक अभिभूत हो गएं लीला इतनी रोमांचक थी के दर्शकों ने कई बार मैदान में जय राम के नारे लगाएं रावण एवं कालनेमी की हास्यास्पद जुगलबंदी पर दर्शकों ने खूब मजा लिया। लक्ष्मण और मेघनाथ में घनघोर संग्राम हुआ जिसमें मेघनाथ ने प्राणघातक शक्ति का प्रयोग लक्ष्मण पर किया। शक्ति प्रहार से लक्ष्मण को मूर्छा आ गई इससे रामादल में शोक की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर हनुमान लंका गए और सुषेण वैद्य को उनकी कुटिया सहित उठालाये। उनके बताएं अनुसार वह बूटी लेने के लिए चल दिए। बीच में कालनेमी ने माया रच कर उनको रोकने की कोशिश की लेकिन बदले में उसको यमपुरी का दरवाजा खुला मिला। हनुमान बूटी को पहचान नहीं पाए और पूरा पर्वत ही उठा लाए। रास्ते में भरत ने अपना बाण चलाकर उनका रास्ता रोक दिया और बाद में दोनों की भेंट हुई। हनुमान बूटी लेकर आए और सुषेण वैद्य ने बूटी लक्ष्मण को पिलाई जैसे ही लक्ष्मण को होश आया तो रामादल में जय जयकार होने लगी।
इससे पहले समाजसेवी चंदू शर्मा ने भगवान गणेश, मां शारदे, राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ कराया। समिति के द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को मेघनाथ वध, कुंभकरण वध, अहिरावण वध की लीला का मंचन होगा जिसमें अहिरावण के दरबार में पंडित और पंडिताइन की संगीतमय जुगलबंदी विशेष आकर्षण होगी। शनिवार को भव्य दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें ऊंची पहाड़ी पर 51 फीट ऊंचे रावण का शानदार आतिशबाजी के साथ दहन किया जाएगा।