भीलवाड़ा।शुक्रवार को स्थानीय झूलेलाल मंदिर, शाम की सब्जी मंडी में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सिंधी समाज की अग्रणी सेवा संस्था, झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के सेवाधारियों द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर 251 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत में, पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कन्याओं के पैर धोकर उनका तिलक और माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उन्हें विशेष रूप से तैयार किया गया प्रसादकृजिसमें खीर, पुड़ी और हलवा शामिल थाकृपरोसा गया। साथ ही कन्याओं को उपयोगी वस्त्र सामग्री और नकद उपहार भी भेंट किए गए। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में सांगानेर के महंत गोपालदास और संत सुधांशु महाराज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनके सानिध्य में यह अनुष्ठान संपन्न हुआ।
सिंधी समाज के मिडिया प्रमुख मूलचंद बहरवानी ने बताया कि यह आयोजन समाज के सेवा भाव और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी, पार्षद इंदु बंसल और वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र बत्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कन्या पूजन में भाग लिया और कन्याओं की सेवा कर पुण्य प्राप्त किया।
पूजन के पश्चात प्रसादी कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के सदस्य, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा, जहां श्रद्धालुओं ने बैंड की मधुर धुनों पर नृत्य किया। पूजन समारोह में भाग लेने वाले प्रमुख समाजसेवी और श्रद्धालुओं में वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, रमेश आडवानी, राजेश माखीजा, ओम गुलाबानी, चंद्रप्रकाश सामतानी, रेखा हरीश लखवानी, कन्हैयालाल देवानी, दौलतराम सामतानी, सुरेश पेश्वानी, मंगलदास देवनानी, कमल रश्मि हेमनानी, अशोक धीरवानी, हरीश राजवानी, रमेश पमनानी, हितेश, चांदनी मनोज भोजवानी, मनोज बहरवानी सहित कई श्रद्धालुओं ने बैंड की धुनों पर नृत्य भी किया.
कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के सेवाधारियों के साथ-साथ समाज के अनेक सदस्यों का योगदान रहा, जिन्होंने तन, मन और धन से इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रमुख श्रद्धालुओं में जानकी एमडीराम आसनानी, उद्धवदास भगत, हरीश मानवानी, सुरेश भोजवानी, शेरू निहालानी, मनोज गोपलानी, सिमरन पमनानी, सुनीता तुलसानी, गुलशन विधानी, दौलत बहरवानी, रेखा घनशयाम मोतियानी, मनोज भोजवानी, ओम बाबानी, लखन मूलचंदानी, आसनदास, हरीश सखरानी, रवीना भोजवानी, पेसुमल मोतियानी, भगवानदास, प्रकाश निहालानी, राजकुमार खोतानी व प्रकाश भगत जैसी कई हस्तियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान का यह सामूहिक कन्या पूजन समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल प्रस्तुत करता है। इस तरह के आयोजनों से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति आस्था और विश्वास और भी मजबूत होता है।