बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान का अभियान निरंतर रहे: विधायक लादूलाल पीतलिया

Support us By Sharing

लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान ने गरबा उत्सवों में बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान की दिलाई शपथ

भीलवाडा। सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया ने कहा कि बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान का अभियान निरंतर जारी रहे। पीतलिया ने ये विचार लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान भीलवाड़ा के अभियान से प्रेरित होकर रंगारंग सेवा समिति वीर गुर्जर चैक मानसिंहका टाल के पास आयोजित गरबा उत्सव में कही। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने उपस्थित लोगों को बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान की शपथ दिलाई। संस्थान अध्यक्ष ललित ओझा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, अरुण मुछाल, सत्यदेव व्यास, सुरेश नागौरी भी साथ थे। निंबार्क आश्रम के महंत मोहन शरण जी शास्त्री की प्रेरणा से लाड़ली बिटिया अभियान संस्थान भजनों पर गरबा महोत्सव आयोजन समितियों को सम्मानित करता है। रंगारंग सेवा समिति के अध्यक्ष महावीर सोनी सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक परिवार व समाजसेवी प्रकाश पीतलिया का स्वागत किया। इसके बाद संस्थान की टीम ने शिव दल नवयुवक मंडल गुलमंडी शिव मंदिर, श्री पंचमुखी दरबार नवयुवक मंडल पुरानी धानमंडी तथा गुजराती गरबा मोची समाज कसारा बाजार में गरबा उत्सवों का अवलोकन किया। वहां बरसों से भजनों पर गरबा हो रहा है। वहां भी सभी को बेटियों के संरक्षण, संस्कार और सम्मान की शपथ दिलाई। कार्यक्रमों में शिव दल नवयुवक मंडल अध्यक्ष कैलाश सांखला, गुजराती गरबा मोची समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश, श्री पंचमुखी दरबार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अरविंद कसारा, सचिव लक्ष्मण दशोरा, मंत्री दीपक कसारा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing