अजमेर, एवं भीलवाड़ा में 300 से अधिक मूक-बधिर बालिकाओं को किया जागरूक
भीलवाडा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर पहल जीवन तरंग के तहत नोएडा डेफ सोसाइटी ने दो विद्यालयों बधिर बाल कल्याण विकास समिति, भीलवाड़ा और बधिर बाल विकास समिति, अजमेर के बधिर छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया। भीलवाड़ा में एनडीएस के आईएसएल प्रशिक्षक राहुल जैन और अजमेर में आदित्य एवं अजय द्वारा सत्र का संचालन किया गया। इन प्रशिक्षकों ने बधिर व्यक्तियों के जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल स्टाफ सहित 320 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, इस कार्यक्रम में भावनात्मक लचीलापन, तनाव प्रबंधन और आत्म-देखभाल रणनीतियों पर चर्चा की गयी। छात्रों ने सक्रिय रूप से प्रशिक्षकों के साथ जुड़कर सत्र को सशक्त और व्यावहारिक अनुभव बनाया। यह पहल बधिर छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य हेतु सहयोग एवं समावेशी स्थान बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं जहां उनका विकास हो सकें। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम का संचालन वर्ष 2017 में विशेषयोग्यजन व्यक्तियों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने और अंततः उन्हें अपने परिवार के योगदानकर्ता सदस्य में बदलने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से लगभग 700 से अधिक दृष्टिहीन और मूक बधिर बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोडा गया है। जीवन तरंग जिंक के संग कार्यक्रम इन विशेषयोग्यजन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर तरह की सहायता देने हेतु प्रयासरत है ताकि ये बच्चे अपने परिवार के योगदानकर्ता सदस्य बन सकें और सम्मानजनक जीवन जी सकें। हिन्दुस्तान जिंक ने मूक बधिर लोगों के लिए साइन लैंग्वेज टेªनिंग का शुभारंभ करने तथा नेत्रहीनों को टेक्नाॅलोजी पर आधारित शिक्षा एवं इनकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाएं हैं।