डीग| महिला अधिकारिता विभाग एवं रूरल ऑर्गेनाइजेशन ऑल राउंड सोसायटी रोड्स डीग द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र थाना कोतवाली डीग पर कराया गया राजीनामा डीग जिले के बहज निवासी पूजा शर्मा ने अपने पति गोपाल उर्फ लोकेंद्र शर्मा के खिलाफ थाना कोतवाली डीग में परिवार दी थी कि उसका पति लोकेंद्र शर्मा उसके ससुर विष्णु दत्त शर्मा तथा सास लक्ष्मी देवी शर्मा उसके साथ आए दिन मारपीट करते हैं तथा लड़ाई झगड़ा करते हैं जिससे तंग आकर के वह अपने बच्चों को लेकर के फरीदाबाद चली गई जहां वह किसी के घर में झाड़ू पोछा का कार्य करने लगी वहां पर भी उसका पति गोपाल पहुंच गया उसके साथ लड़ाई झगड़ा करके बच्चों को अपने साथ अपने गांव ले आया यह परिवाद उसने लगभग 15 दिन पहले थाना कोतवाली परिसर में दी थी जहां पर महिला सुरक्षा सलाह केंद्र संचालित है पर सूचना प्राप्त हुई काउंसलर विनीता पचौरी तथा प्रियंका शर्मा ने पूजा से शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत की दोनों ही पक्षों को बुलाया गया तथा उनकी काउंसलिंग की गई लगभग पांच बार की काउंसलिंग में आज 14 अक्टूबर 2024 को उनका राजीनामा कराया गया जिसमें गोपाल उर्फ लोकेंद्र ने अपने पत्नी के साथ सही तरीके से रहने मारपीट न करने तथा पत्नी तथा बच्चों को साथ रखकर उनका सही तरीके से ख्याल रखने की बात पर यह राजीनामा किया लोकेंद्र एक ऑटो चालक है जो वृंदावन मथुरा और गोवर्धन के बीच ऑटो रिक्शा चलाता है लोकेंद्र के पिता रोडवेज कर्मचारी हैं तथा माताजी गृहणी हैं लोकेंद्र का एक छोटा भाई भी है जो अभी अविवाहित है लोकेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी भी कुछ कमियां रखती है उसको अपनी पत्नी पर शक था कि उसने फरीदाबाद में किसी के साथ शादी कर ली है लेकिन पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद यह खबर झूठी निकली काउंसलर विनीता पचौरी ने करने की बात पर यह राजीनामा हुआ