ज्वेलरी, मसाला, साड़ियां, कुर्तियां, होममेड साबुन और विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई
भीलवाडा। शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय मेला शास्त्री नगर माहेश्वरी भवन में लगाया जा रहा है। अध्यक्ष मधु समदानी ने बताया कि मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की संगठन मंत्री श्रीमती ममता मोदानी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। मेला प्रभारी शोभा मालू व मनफुल्ला लढ़ा ने बताया कि इस मेले में विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, जिला सचिव भारती बाहेती, नगर अध्यक्ष डॉ सुमन जी सोनी, नगर सचिव सोनल माहेश्वरी, नगर सभा सचिव संजय जागेटिया, शास्त्री नगर युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य मालीवाल और सचिव अरुण बियानी, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकिता राठी, जिला उपाध्यक्ष निशा काकानी उपस्थित रहे। सचिव रेखा धूत ने बताया की इस मेले का उद्देश्य महिलाओं को मंच मिले व अपने कार्य को प्रगति की ओर बढ़ाएं। मेले में ज्वेलरी, मसाला, साड़ियां, कुर्तियां, होममेड साबुन और विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स लगाई गई है। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। विजयलक्ष्मी समदानी, राज माहेश्वरी व प्रतीक्षा मेलाना ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित रही। अंत मे सचिव रेखा धूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।