36 एम ओ यू के तहत 5हजार419 युवाओं को मिलेगा रोजगार।

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर में 1121 करोड़ के हुए 36 एमओयू , 5 हजार 419 युवाओं को मिलेगा रोजगार

 सवाई माधोपुर, 16 अक्टूबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का भव्य आयोजन बुधवार को सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग तथा प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में हुआ। जिला स्तरीय समिट में 36 औद्योगिक इकाईयों के साथ 1121 करोड़ रूपए के एमओयू हुए। इससे करीब 5 हजार 419 लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत को जिस प्रकार भारत 2047 तक आर्थिक रूप से समृद्ध एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं उसी प्रकार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा भी राजस्थान को 2047 तक समृद्ध एवं आत्मनिर्भर राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर दिल्ली-मुम्बई रेलवे ट्रेक के साथ-साथ दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के कारण उद्योग लगाने के लिए उपयुक्त जिला है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान को आर्थिक रूप से विकसित प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शपथ लेने के पहले दिन से ही राजस्थान को प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उन्होंने राज्य के पूर्वी जिलों की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु मध्यप्रदेश सरकार के साथ ईआरसीपी के एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। वहीं प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 हजार रूपए अतिरिक्त भी राज्य सरकार प्रदान कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री युवाओं के विकास के साथ प्रदेश का विकास देखते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 4 लाख युवाओं को सरकारी, वहीं 10 लाख युवाओं को निवेशकों के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इंगलैण्ड, दुबई, जैसे देशों के निवेशकों के साथ-साथ प्रवासी राजस्थानियों एवं अन्य राज्यों के निवेशकों के साथ निरन्तर राज्य में उद्योग लगाने हेतु आमंत्रित कर रहे है ताकि राजस्थान पर्यटन के साथ-साथ उद्योग एवं कृषि क्षेत्र में भी अग्रणी राज्य के रूप में देश में स्थापित हो सके।

इन्वेस्टर मीट में होटल एवं रेस्टोरेन्ट क्षेत्र में किए गए सर्वाधिक एमओयू :-जिला स्तरीय समिट में जो एमओयू किए गए उनमें मुख्यतः पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रा क्षेत्र, होटल एवं रेस्टोरेन्ट, एग्रो प्रोसेसिंग, हेल्थकेयर से संबंधित हैं। इनमें जालान हॉस्पिटिलिटी द्वारा होटल एवं रेस्टोरेन्ट क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि के निवेश का एम.ओ.यू. शामिल है, जिसके अंतर्गत जिले में 600 व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा विपिक हॉस्पिटिलिटी प्राईवेट लिमिटेड के साथ 150 करोड़ रुपये, गोयल रिक्रेएशनल सेन्टर लिमिटेड के साथ 128 करोड़ रूपये, जयपुर टेक्नो एंटरटेनमेंट एण्ड म्यूजियम प्राईवेट लिमिटेड के साथ 125 करोड़, रीती एस्टेट्स एलएलपी के साथ 100 करोड़, अपूर्व कुमार के साथ 100 करोड़, जाटसन हॉस्पिटिलिटी के साथ 30 करोड़, एचएसबी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड के साथ 30 करोड़, सी-क्यूब वेन्चर्स के साथ 30 करोड़, जे एण्ड जे रिसोर्ट प्राईवेट लिमिटेड के साथ 20 करोड़़ रूपये के निवेश एमओयू के अलावा अन्य निवेशकों के साथ भी एमओयू हुए। इन्वेस्टर मीट में होटल एवं रेस्टोरेन्ट क्षेत्र में सर्वाधिक 15 एमओयू किए गए जिनमें करीब 1050 करोड़ रूपये का प्रस्तावित निवेश एवं 4 हजार 500 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं देश-विदेश में रोड़ शो कर राज्य में निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को सुगम बनाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है और निवेशकों से नियमित रूप से संवाद स्थापित कर रही है।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में प्राप्त निवेश से जिले में न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने उनके स्वागत भाषण में बताया कि राज्य सरकार समस्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर ही है। इसके लिए नवीन एमएसएमई पॉलिसी 2024 एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि समिट से जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित होने से जिले का आर्थिक एवं सामाजिक विकास
वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जीएस मीणा ने सभी अतिथियों, निवेशकों, इन्वेटर समिट में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रीको निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। जिले में उद्योग लगने से यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
इस दौरान जिला प्रमुख सुदामा मीना, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, पंचायत समिति खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, भावी निवेशक, हस्तशिल्पी, मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing