शाहपुरा के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने एएसपी पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज पत्रकारों से मुखातिब होते कहा कि शाहपुरा जिला क्षेत्र में कानून व्च्यवस्था को बनाये रखने के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेगें। बेहतर पुलिसिंग देने का काम किया जायेगा। थाना में फरियाद लेकर पहुंचने वालों को उचित रेस्पोंस मिले तथा कार्यवाही को पारदर्शी बना कर काम किया जायेगा। एएसपी राजेश आर्य ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
एएसपी राजेश आर्य ने कहा कि हालांकि पुलिस के पास नफरी की कमी है पर पुलिस सदैव अलर्ट होकर रोड़ पर दिखे, जनता भय मुक्त वातावरण में रहे, क्षेत्र में भाईचारा बना रहे इसके लिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वो सदैव प्रयास करेगें।
एएसपी राजेश आर्य ने कहा कि शाहपुरा जिले के जहाजपुर व कोटड़ी तथा शाहपुरा ब्लाॅक का दौरा कर वो कानून व्यवस्था की समीक्षा कर चुके है। हाल ही में जो सां्रपदायिक घटनाएं हुई, उनका फीडबेक लेकर यह तय किया गया है कि भविष्य में इस प्रकार की वारदात न हो। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह भी शाहपुरा पहुंचे जिन्होंने यहां पर कानून व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।