नौगामा|परम पूज्य पवित्र माताजी का मंगल प्रवचन आज नौगामा नगर के SNG विद्यालय मैं आज पवित्र माताजी का शाला के अध्यापक गण स्काउट के छात्र बैंड बाजो के साथ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे वहां से अगवानी कर SNG विद्यालय पहुंचे जहां पर स्काउट छात्रों द्वारा माताजी को गॉड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया मंगलाचरण के बाद छात्रों द्वारा प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो का वाद्य यंत्रों के मधुर स्वर लहरों के साथ की गई प्रार्थना के बाद पवित्र मति माताजी गरिमा मति माताजी करण मति माताजी के द्वारा मंगल प्रवचन दिया गया ।माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि छात्रों को संस्कारवान बनाना चाहिए अच्छे संस्कार विद्यालय में दिए जाएंगे तो उन छात्रों का जीवन एवं उनके परिवार देश समाज सभी सस्कारित होंगे छात्रों में संस्कार अपने माता-पिता के बाद विद्यालय ही एक ऐसा स्थान है जहां पर अच्छे संस्कारों का बीजारोपण होता है आजकल मोबाइल टीवी एवं अन्य प्रचार माध्यम से बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता जा रहा है जिससे बच्चे का कई प्रकार के गलत कार्य भी करते हैं बीडी सिगरेट तंबाकू नशा व्यभिचार आदि कार्यों में लिप्त रहते हैं। इसीलिए विद्यालय मंदिर है और उस मंदिर में मां सरस्वती का वास होता है सरस्वती विद्या की देवी है जिसकी आराधना से ज्ञान की प्राप्ति होती है और उस ज्ञान का हमें सदुपयोग करना चाहिए हमें छात्रों में असत्य हिंसा झूठ चोरी कुशील परिग्रह इन पांचो प्रकार के व्यसन से दूर हो गये तो जीवन स्वर्ग बन जाएगा इस अवसर पर नौगामा नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ का भी आगमन हुआ। विद्यालय के प्रोपराइटर सुभाष चंद्र नानावटी एवं विद्यालय के संस्था प्रधान दिलीप दोसी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया कमल सिंह चौहान द्वारा स्काउट छात्रों का दिशा निर्देशन किया गया स्काउट के छात्रों का अनुशासन देखकर माताजी ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को 1008 भगवान मुनी सूवतनाथ की प्रतिमा की भव्य अगवानी हेतु विशेष तैयारी की जा रही है दिनांक 22 अक्टूबर को बांसवाड़ा में कागदी पिकअप पर अगवानी की जाएगी वहां से भव्य जुलूस के साथ प्रतिमा खांदू कॉलोनी विज्ञानमती माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं वहां से मुनीश्री अजित सागर जी का आशीर्वाद प्राप्त करने तलवाड़ा नगर में प्रतिमा पहुंचेगी आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद रात्रि विश्राम विरोदय तीर्थ पर होगा दिनांक 23 को धर्म प्रभावना हेतु बड़ोदिया नगर, कालिंजरा एवं शाम को बागीदौरा नगर में रात्रि विश्राम होगा दिनांक 24 को भव्य शोभायात्रा बेड बाजो के साथ सुखौदय तीर्थ पहुंचेगी जहां पर प्रतिष्ठचार्य प्रदीप भैया की दिशा निर्देशन में एवं पवित्र मति माताजी के सानिध्य में विराजमान की जाएगी। उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई