सूरौठ। कोटा विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला हैंडबॉल, खो खो, वालीबाल, बास्केटबाल व हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित आदर्श शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में शुरू होगी। गुरुवार की शाम को प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्राचार्य एल एच पारधी व मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति भावना शर्मा होंगी तथा अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा विभाग कोटा विश्वविद्यालय कोटा के निदेशक डॉ विजय सिंह करेंगे। राजस्थान जन उत्थान समिति के सचिव स्वदेश शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 20 अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में कोटा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले करीब दो दर्जन से अधिक कॉलेजों की टीमें भाग में भाग लेंगी। गुरुवार को प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान तैयार किए गए। कॉलेज के निर्देशक ओजस शर्मा, कार्यालय अधीक्षक विनोद तिवाड़ी, असिस्टेंट प्रोफेसर रविंद्र पाल सिंह, विवेक कुमार पांडे, पुलकित सिंह, देवेंद्र सिंह, रामकुमार, निहाल सिंह धाकड़, शारीरिक शिक्षक विक्रम सिंह, राजू डागुर, मदन मोहन, वीरेंद्र सिंह, गोविंद मीणा, फतेहराम, गोपाल, केदार,आदि ने मैदान निर्माण में सहयोग किया।