डीग 18 अक्टूबर | ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के तत्वाधान में रैकिट द्वारा वित्तपोषित “डेटोल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया ” कार्यक्रम का संचालन गत वर्षों से जिले के 100 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जा रहा है।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन लाल जोशी डीग में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं स्वछता सम्बन्धी जागरूकता हेतु शिक्षा विभाग के साथ मिलकर मनाया गया।।इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान बच्चो के साथ बाल संवाद ,शिक्षक संगोष्ठी एवं बच्चो के साथ हैण्ड वाश , स्वछता शपथ आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रेम चन्द पाराशर , कृष्णकान्त शर्मा ,नारायण दत्त शर्मा,
ममता संस्थान के संभाग समन्वयक इन्द्रमोहन सिंह,शिव कुमार व अशोक कुमार उपस्थित रहे।