विप्र फाउंडेशन का 31 जनवरी को सामूहिक यज्ञोपवित एवं विवाह योग्य विप्र युवक युवती सम्मेलन मंदारेश्वर महादेव पर आयोजित होगा

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की बैठक में आगामी 31 जनवरी को सामूहिक यज्ञोपवित एवं विवाह योग्य विप्र युवक युवती सम्मेलन मंदारेश्वर महादेव पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा की बैठक प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी के मुख्य आतिथ्य जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी की अध्यक्षता एवं राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी प्रदेश सरक्षक डा.दिनेश भट्ट संयोजक संरक्षक मंडल नगर अध्यक्ष ईश्वरदास के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर रविवार 22 दिसंबर को जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन का निर्णय लिया गया।इसी के साथ दीपावली पर मिठाई शुद्ध और कम दाम पर सनातन समाज को उपलब्ध कराने का निर्णय लेकर तय किया कि 22 अक्टूबर तक मिठाई ऑर्डर बुकिंग की जावेगी एवं 27 अक्टूबर को मंदारेश्वर मंदिर पर वितरित की जावेगी। उक्त आयोजन सनातन समाज में सहकार की भावना हेतु आवश्यक हे। इसी के साथ 8 दिसंबर रविवार को विप्र व्यापारिक सम्मेलन एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह के आयोजन का निर्णय लिया गया।प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने कहा कि विप्र फाउंडेशन की गतिविधि से न केवल ब्राह्मण समाज गौरवान्वित हे अपितु संपूर्ण सनातन समाज में हर्ष हे। प्रदेश सरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने आगामी समय में विदेश में रह रहे ब्राह्मण समाज का सम्मेलन बुलाने का विचार रखा। जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूर्वक स्थापित कर दी गई हे,मंदिर निर्माण भी प्रारंभ हो गया हे इसके लिए धन की आवश्यकता हे जिसे समाज जनों से सहयोग की अपील की गई हे।

डा.दिनेश भट्ट संयोजक संरक्षक मंडल ने यज्ञोपवित ओर परिचय सम्मेलन को हमेशा की तरह इस वर्ष भी सफल बनाने का आव्हान किया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने किया। वही धन्यवाद नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव ने दिया। इस अवसर पर युवक युवती परिचय सम्मेलन संयोजक मनोहर जोशी यज्ञोपवित संस्कार संयोजक रामशंकर जोशी विप्र व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंकज भट्ट सालीया जिला मंत्री नवीन त्रिवेदी ठिकरिया तहसील अध्यक्ष विनोद त्रिवेदी महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री बरखा जोशी पुष्पा व्यास प्रमिला नागर अनिता नागर कैलाश जोशी ललित जोशी लल्लू पुरुषोत्तम जोशी हसमुख जोशी अमृत सनाढ्य ने भी अपने अपने विचार रखे।


Support us By Sharing