करवाचौथ को लेकर नदबई के बाजार हुए गुलजार

Support us By Sharing

करवा चौथ को लेकर सुहागन महिलाओं में देखा जा रहा है खरीददारी के लिए काफी उत्साह

बाजार में सुहागन महिलाएं कर रही है जमकर खरीददारी

नदबई|करवाचौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार हैं। करवाचौथ के लिए शहर के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। बाजार में सुबह से शाम तक खरीदारी करने के लिए महिलाएं पहुंच रहीं हैं। बाजारों में सस्ते से लेकर महंगे सामान की दुकानें लगी हैं। सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे अधिक महत्व रखने वाले पर्व करवा चौथ की रौनक बाजार में दिखाई देने लगी है। जहां महिलाएं बाजार में करवा के साथ ही पूजा कलैंडर व छलनी को खरीदते हुए देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं ज्वैलरी व कपड़ों की दुकानों पर भी महिला खरीददारों की भीड़ दिखाई दे रही है।

चूड़ियों की दुकानें सजी, खरीददारी करने पहुंच रही महिलाएं

कॉस्मेटिक और चूड़ियों की दुकानें पूरी तरह से सजी हुई हैं। दुकानदारों ने सुंदर–सुंदर चूडिय़ां दुकानों के बाहर सजाई है, जिसमें कांच की चूडिय़ों से लेकर फैंसी चूडिय़ां शामिल है। महिलाएं भारी संख्या में शृंगार सामग्री की खरीद कर रही है। शृंगार के सामान की कई तरह की वैराइटी बाजारों में देखी जा रही है। शाम होते होते बाजार में भीड़ और अधिक हो जाती है।

मेंहदी लगाने वालों की डिमांड ज्यादा

करवाचौथ के त्योहार में महिलाएं मेहंदी लगाती है। मेहंदी लगाने वालों ने भी मेहंदी के रेट फिक्स कर दिए है। मेहंदी के रेट 100 से 1000 तक रखा गया है। एक हाथ प्रति 100 से 200 रुपए रेट रखा गया है और दोनों साइड के लिए 400 रुपए रेट हैं। इसी के साथ डिजाइन के माध्यम से भी अलग से रेट तय किए गए हैं।

पार्लर में 1 हफ्ते पहले से ही बुकिंग

पार्लर संचालिका डिंपल अरोड़ा का कहना है कि, करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं ने करीब एक सप्ताह पहले से ही बुकिंग करा रखी है। जिसके चलते जिन महिलाओं को पहले नम्बर लगा हुआ है। उन्हीं को प्राथमिका दी जा रही है। इसे में पार्लरों में भी भीड़ देखने को मिल रही है।


Support us By Sharing