आडीभीत में जिला स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन
छोटी सरवन| ब्लॉक के रा उ प्रा वि आडीभीत में 68 वीं जिला स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सीबीईओ गायत्री स्वर्णकार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संवारने का कार्य अध्यापकों का है और ऐसी प्रतियोगिताओं द्वारा कई प्रतिभाएं आगे आ रही है।हंसता मुस्कुराता हुआ व्यक्ति साहित्य और संस्कृति से जुड़ा हुआ होता है।प्रतियोगिता का परिचय देते हुए जिला प्रभारी अनिल मेनारिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता केवल काम है इसलिए आयोजित नही होती जबकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए होती है। बच्चों को स्कूल में सिर्फ पढ़ना ही नहीं है अपितु गाना नृत्य सहित अन्य गतिविधियों में भी आगे आना है।एसीबीईओ राजेश द्विवेदी ने कहा कि साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल से लेकर राष्ट्र स्तर तक होता है। साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।कटुम्बी पीईईओ दीपिका राव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व एवं जीवन को नई दिशा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों में जागरूक होकर विद्यार्थी भाग ले रहे हैं और दुर्गम स्थानों तक जाकर प्रदर्शन कर रहे है ये गर्व का विषय है।कार्यक्रम को ग्राम पंचायत कटुम्बी के सरपंच बसंत मईड़ा,एसएमसी अध्यक्ष राजू मईड़ा ने भी सम्बोधित किया। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर रामचन्द्र राठौड़ संजय भावसार लक्ष्मणसिंह मईड़ा तख्तसिंह राव प्रद्युम्न त्रिवेदी प्रणव आचार्य कल्याणसिंह निनामा मयूर पँवार वनेश्वर गर्ग निमेष टेलर ब्रिजल भट्ट सोनम जैन मंजुला मईड़ा अंजली राठौड़ आदि उपस्थित रहे।स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पवन खांट ने किया एवं आभार मुकुंद उपाध्याय ने व्यक्त किया।