राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार


कुशलगढ| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा कुशलगढ़ की बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में जिला सहसंयोजक दिगपाल सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपशाखा का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें सुश्री दिव्या पंड्या को महिला उप सभाध्यक्ष सारिका सुरावत महिला उपाध्यक्ष, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि राजेश घोती प्राध्यापक प्रतिनिधि मांगीलाल वसुनिया संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि समीक्षा जैन पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि उरमल डिंडोर पुस्तकालय प्रतिनिधि रघुवीर सिंह सेवानिवृत शिक्षक प्रतिनिधि अजय कुमार जोशी पंचायत समिति शिक्षक लोकेंद्र कुमार गांधी नगर संगठन मंत्री संजय कुमार जोशी क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष नाहटा छोटी सरवा क्षेत्र संगठन मंत्री जसवंत सिंह भरपोडा एवं सह संगठन मंत्री प्रेमसिंह गोंड को सर्व समिति से मनोनीत किया गया। बैठक में 20 अक्टूबर रविवार को होने वाले जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन एवं 25 26 अक्टूबर को बाकी द्वारा में होने वाले संगठन के जिला शैक्षिक अधिवेशन पर भी विचार विमर्श किया गया । बैठक में लोकेंद्र गांधी उरमाल डिंडोर आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  त्रिस्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों को ऑनलाइन कर प्राथमिकता से निस्तारण करें: जिला कलक्टर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now