भरतपुर में नकली सीइओ बनकर करता था बेरोजगार छात्रों से ठगी

Support us By Sharing

नकली सीइओ के घर से पुलिस की वर्दी, बैच, कैप, मोहरें सहित मिले कई सामान

नौकरी के नाम पर कर चुका लाखों की ठगी

भरतपुर- में बीते दिनों जिले की नदबई थाना पुलिस ने नकली सीइओ बनकर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के घर डीएसटी पहुंची और सर्च के दौरान कई लोगों के कागज, नकली मोहरे, लोगों के पासपोर्ट साइज फोटो, पुलिस की वर्दी और वर्दी में लगे फोटो सहित अन्य समाना बरामद किया है। आरोपी के घर मिले कागजों की जानकारी की जा रही है।

सरकारी नौकरी के नाम की ठगी

करीली निवासी अभिषेक ने 23 नवंबर 2023 को नदबई थाने में एक ठगी का मामला दर्ज करवाया था। उसने बताया कि चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पिडयानी निवासी अमरचंद पुत्र हीरालाल से मुलाकात हुई थी। जिसने मेरे और प्रशांत से पुलिस में कॉन्स्टेबल और हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपये लिए थे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पैसा लेने के बाद आरोपी के द्वारा आनाकानी की गई और गुमराह किया जाने लगा था, जिसके बाद पता लगा की वह नकली सीओ बनकर घूमता है और स्टूडेंट को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता है। वह लोगों को झांसे में लेने के लिए वर्दी पहनकर घूमता था, जिसके खिलाफ नदबई थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था। मामले दर्ज होने के बाद 8 अक्टूबर को नदबई थाना पुलिस ने आरोपी अमर चंद को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान घर पर मिलीं ये संदिग्ध वस्तुएं

शनिवार को डीएसटी टीम ने रणजीत नगर स्थित आरोपी के घर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से राजस्थान पुलिस की वर्दियां,लोगों के फोटो,डॉक्यूमेंट के साथ नकली मोहरे मिली। पुलिस ने सामान को बरामद किया है और जांच की जा रही है।


Support us By Sharing