शाहपुरा|रायला कालियास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक साधारण आम सभा समिति कार्यालय पर समिति के उपाध्यक्ष भैरूलाल तेली की अध्यक्षता एवं भीलवाड़ा डेयरी से भीलवाड़ा डेयरी के डेयरी सुपरवाइजर राजमल जाट के सानिध्य में आयोजित की गई!
आम सभा के दौरान समिति सचिव चुन्नीलाल जाट के द्वारा वर्ष 2023-2024 में हुए व्यापार का वार्षिक आय व्यय पेश किया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया वर्ष 2023- 2024 का बोनस दर अंतर राशि 4,50,000/ हजार रुपए तथा भीलवाड़ा डेयरी से 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से 189252/रुपए टोटल बोनस दर अंतर राशि 6,39,252/- रूपये धनतेरस पर पशुपालकों को वितरण करने का निर्णय लिया गया तथा भीलवाड़ा डेयरी के डेयरी सुपरवाइजर राजमल जाट ने पशुपालकों को भीलवाड़ा डेयरी से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी सामाजिक सुरक्षा, बीमा योजना ,पशु बीमा, टीकाकरण ,चार कुटी मशीन ,अच्छी नस्ल के पशु क्रय करने,
गाय भैंस खरीदने हेतु भीलवाड़ा डेयरी द्वारा अनुदानित योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी!