विधानसभा उपचुनाव में टिकट कटने से नाराज एक भाजपा कार्यकर्ता चढ़ा पानी की टंकी के ऊपर

Support us By Sharing

देवली-उनियारा उपचुनाव में बैंसला को टिकट देने की कर रहे मांग

टोंक। बीजेपी नेता विजय बैंसला का देवली-उनियारा विधानसभाउपचुनाव में टिकट कटने से नाराज एक कार्यकर्ता उनियारा तहसील मुख्यालय में पानी की टंकी पर और एक कार्यकर्ता नगरफोर्ट तहसील के धुंवाकला गांव में मोबाइल टावर पर चढ़गया। बीजेपी कार्यकर्ता उनियारा में करीब 50 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसके हाथ में पेट्रोल भरी केन और माचिस है। वह चेतावनी दे रहा है कि विजय सिंह बैंसला को टिकट नहीं दिया तो आत्मदाह कर लूंगा। इसी तरह धुंवा कला में मोबाइल टावर पर चढ़ा कार्यकर्ता भी बैंसला को टिकट देने की मांग कर रह है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उतरने के लिए समझा रहे हैं। उसका कहना है कि पहले टिकट बदलें और बैसला को टिकट दें।इसके लिए मुख्यमंत्री या बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मुझसे बात करें और इसका आश्वासन दे। ज्ञात रहे कि बीजेपी ने देवली उनियारा विधानसभा उपचुनावके लिए पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। इसकोलेकर उनियारा तहसील क्षेत्र की मंडावरा ग्राम पंचायत के सद्दीक नगर निवासी बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी नेता विजय बैंसला के समर्थक प्रमोद मीना (25) ने फेसबुक पर आज सुबह कर्मेंट कर अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी। उसने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए विजय बैंसला को टिकट देने की मांग की थी। दोपहर बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा। वह दोपहर तीन बजे उनियारा कृषि मंडी के पास पानी की करीब 50 फीट उऊंची टंकी पर आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए पेट्रोल की केन और माचिस लेकर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने पर उनियारा डिप्टी एसपी और तहसीलदार मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरनेके लिए समझाया, लेकिन वह बीजेपी से विजय सिंह बैसला को देवली-उनियारा से टिकट देने की मांग करता रहा। इसके लिए उसने प्रशासन को टंकी से ही आवाज देकर अवगत कराया कि उसकी मुख्यमंत्री या बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से बात कराओ फिर नीचे उतरूगा। ऐसा ही हाल धुंवाकला में हुआ। वहां विजय सिंह बैंसला कासमर्थक इसी गांव का बीजेपी कार्यकर्ता धनराज पांचाल उफधनराज हिंदू (30) पुत्र जगदीश पांचाल शाम साढ़े पांच बजे विजय सिंह बैंसला का टिकट कटने से नाराज होकर शाम करीब साढ़े पांच बजे गांव में एक मोबाइल टावर पर पेट्रोल की बोतल लेकर करीब 50 फ़ीट ऊंचाई पर चढ़ गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उससे समझाया,लेकिन अभी भी वह बैंसला को टिकट देने की मांग कर रहहै। दोनों ही कार्यकर्ता अभी टंकी और टावर पर चढ़े हुएहैं। धुंवाकला में कार्यकर्ता विजयसिंह बैंसला के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे हैं।


Support us By Sharing