ग्रामीण बैंक में वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन
सवाई माधोपुर 21 अक्टूबर। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से सेव अर्थ – फॉर बेटर टुमारो के विजन को लेते हुए 21 अक्टूबर को बैंक के बाल मंदिर कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता – सरकारों से ज्यादा नागरिक जिम्मेदार विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे शहर के विभिन्न स्कूलों के 10वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक आर.डी.गर्ग और क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार दुग्गल द्वारा विजेताओं का चयन कर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ विजेता प्रतिभागी बैंक के प्रधान कार्यालय स्तर पर आगामी प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार दुग्गल द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता आज की महती आवश्यकता है इस हेतु व्यक्तिगत एवं संस्थागत हर स्तर पर प्रयास और भीगीदारी की आवश्यकता है। यह प्रतियोगिता स्कूली विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। आगामी दिनो में बैंक द्वारा विभिन्न स्कूलों में बीआरकेजीबी लक्ष्य सामान्य ज्ञान उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक आर.डी.गर्ग और क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार दुग्गल द्वारा विजेताओं का चयन कर पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ विजेता प्रतिभागी बैंक के प्रधान कार्यालय स्तर पर आगामी प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
क्षेत्रीय प्रबन्धक अजय कुमार दुग्गल द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता आज की महती आवश्यकता है इस हेतु व्यक्तिगत एवं संस्थागत हर स्तर पर प्रयास और भीगीदारी की आवश्यकता है। यह प्रतियोगिता स्कूली विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। आगामी दिनो में बैंक द्वारा विभिन्न स्कूलों में बीआरकेजीबी लक्ष्य सामान्य ज्ञान उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।