अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कि की मांग
गंगापुर सिटी के आम युवाओं द्वारा आज दिनांक 15 जून 2023 को युवा जागृति मंच के बैनर तले युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया साथ ही विशेष अधिकारी महोदया श्रीमती डॉक्टर अंजलि राजोरिया को ज्ञापन दिया इस दौरान ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस 14 जून 2023 को नसिया कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 22 में राम अवतार शर्मा के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मकान में घुसकर मकान की क्षति की साथ ही परिवार में रह रहे आम नागरिकों के साथ हथियार लाठी डंडे एवं हथौड़ी के संग संगीन मारपीट की इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं बुजुर्गों एवं व्यक्तियों के गंभीर चोट पाई गई इसी क्रम में एक महिला के सिर में हथौड़े के ज्यादा जोर से लग जाने के कारण उन्हें जयपुर भी रेफर किया गया इस दुर्दांत स्थिति को देखते हुए आज सभी युवाओं ने सर्व सहमति के साथ उपखंड कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया साथ ही ज्ञापन भी दिया इस दौरान युवा जागृति मंच के अध्यक्ष नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में आज गंगापुर सिटी अपराधिक गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है इसे कहने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए कि आज गंगापुर सिटी नशे बाजी महिला अपराध बेरोजगारी जैसी गंभीर पीड़ा से गुजर रहा है यह सीधा सीधा कांग्रेस सरकार की ना कामयाबी को प्रदर्शित करने का काम है एक तरफ जहां गहलोत सरकार अपने कार्यों का महिमामंडन करने में लगी हुई है और सरकारी मशीनीकरण का गलत फायदा उठा रही है वहीं दूसरी ओर गंगापुर सिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद है और वह आम नागरिकों के ऊपर अत्याचार करते जा रहे हैं ।इसी क्रम में शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए समझाया कि यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो आगे हाईवे जाम , रोड जाम जैसी स्थिति गंगापुर सिटी में देखने को मिल सकती है जिसके जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।