भीलवाडा। अपने कार्य के साथ साथ खेल भी आज महत्पूर्ण गतिविधि है। सभी को कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। यह बात सुदिवा खेल महोत्सव 2024 के उद्घाटन पर चेयरमैन जेसी लढा में कही। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी में पांच दिवसीय खेल महोत्सव 2024 का उद्घाटन चेयरमैन जेसी लढा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा द्वारा किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने कहा की खेल से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है। खेल से टीमवर्क, नेतृत्व, जवाबदेही, धैर्य, और आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है। कंपनी में स्टाफ सदस्यों के लिए पहली बार खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, कैरम के खेल का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 50 की संख्या में दावेदारी प्रस्तुत की गई। प्रथम दिन बैडमिंटन द्वारा उद्घाटन मैच का शानदार प्रदर्शन किया गया। जैसा कि अवगत है की सुदिवा में इन सभी खेलो के लिए इनडोर कोर्ट की शानदार कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया गया है जिसमे प्रतिदिन स्टाफ एवं कामगार निरंतर खेल खेलते है और लगातार अभ्यास भी करते रहते है। खेल में निष्पक्ष और अनुशासित अंपायरिंग के लिए भीलवाड़ा के विभिन्न खेल एसोसिएशन और शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों के सहयोग लिया गया जिसमें लगभग 5 एंपायर प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। खेल के अंतिम दिन सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।