मानकों का बताया दैनिक जीवन में महत्व

Support us By Sharing

बाटोदा 23 अक्टूबर। कस्बे के समीप जीवद गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो की जयपुर शाखा कार्यालय और स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य ऋषिकेश मीणा ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के अधीन विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक और मानक शिक्षा क्लब मेंटर पवन कुमार शर्मा के नेतृत्व में 50 सदस्यों का मानक क्लब बना हुआ है। जिनके निर्देशन में मानकों के दैनिक जीवन में महत्व के बारे में जागरूक किया गया प्रधानाचार्य ने बताया की जागने से लेकर सोने तक मानकों का जीवन में विशेष महत्व है जैसे कि कसरत करते समय यदि उपकरण मानकों का नहीं हो है तो लेने के देने पड़ सकते हैं। भोजन के लिए प्रयुक्त होने वाला प्रेशर कुकर यदि भारतीय मानक ब्यूरो पर आधारित नहीं हो तो यह हादसों को जन्म देता है। मानक क्लब के मेंटर पवन कुमार शर्मा ने मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। जिसमें 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान विकास महावर व तेजराम महावर द्वितीय स्थान निशा महावर व मनीषा रेबारी तृतीय स्थान अंकित महावर में अभिषेक मीणा ने प्राप्त किया। विजेताओं को पारितोषिक वितरित किए गए।


Support us By Sharing