समाजिक सौहार्द एव भाई-चारे के लिए सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 15 जून। सर्व समाज जनकल्याण सेवा समिति सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों की बुधवार सायं एक बैठक विधास्थली लाइब्रेरी राजनगर सवाई माधोपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सामाजिक सौहार्द कायम करने, दो समाजों के बीच पुलिस अन्वेषण भवन के सामने पार्क में मूर्ति स्थापना, नामकरण व अनावरण के संबंध में उत्पन्न तनाव को शीघ्र समाप्त करने व सभी समाजों में भाई-चारे कायम करने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
सर्व समाज जनकल्याण समिति की बैठक में डाॅ. नगेन्द्र शर्मा, डॉक्टर मुमताज, सत्यनारायण शर्मा ठम्व्, विमलेश अग्रवाल, सरफराज भाई, हुसैन शाह सदर, एल.पी.विजय, हाजी मोहम्मद इस्माइल, रश्के कमर, घनश्याम मीणा, ओमप्रकाश गूजर, रामफूल प्रजापत, रामसहाय रैगर, डा.अजीज, जाकिर भाई, रामकिशन प्रजापत शफी मोहम्मद, राजेश सैनी, शंभू दयाल बंसल सुरेन्द्र सिंह राजावत, व तूफान सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
ज्ञापन में पुलिस अन्वेषण भवन के सामने प्रतिमा को लेकर दो समाजों के बीच बढ़ रहे तनाव को शीघ्र समाप्त करवाने हेतु दोनों समाजों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अवलोकन कर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा सामाजिक सौहार्द को खराब करने भाईचारे को बिगाड़ने व समाज में वैमनस्य पैदा करवाने के लिए जिम्मेदार दोषी अधिकारियों कर्मचारियों एवं लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इसके साथ ही भविष्य में इस प्रकार की स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा इस हेतु नगर परिषद क्षेत्र में कोई भी स्थान चिन्हित कर भगवान विष्णु के समस्त अवतारों यथा मत्स्य अवतार कुर्म अवतार वाराह अवतार नरसिंह अवतार वामन अवतार परशुराम अवतार राम अवतार कृष्ण अवतार महात्मा बुद्ध अवतार एवं आगे होने वाले कल्कि अवतार आदि 10 अवतारों की स्थापना एक ही स्थान पर करवाई जाने पर भी विचार किये जाने की अपील की जिससे सभी अपनी-अपनी मान्यता अनुसार पूजा अर्चना एक ही स्थान पर करें वह आपसी भाईचारा व सामाजिक वैमनस्यता को दूर किया जा सके।