मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर में 14 सरकारी व 6 निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध

31अक्टूबर से पहले पंजीकरण कराने पर 1 नवंबर से मिलने लगेगा 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा का लाभ

सवाई माधोपुर, 24 अक्टूबर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रदेश के बडे शहरों से लेकर गांव तक हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। आयुष्मान योजना का अंतर्गत पंजीकृत परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर का लाभ मिल रहा है। योजना में पंजीकृत परिवार प्रदेश के समस्त अधिकृत निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज का लाभ प्राप्त कर सकतें है। योजना में पंजीयन से वंचित परिवारों को 31 अक्टूबर, 2024 तक पंजीयन कराने पर 1 नवम्बर से योजना का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना जैसी कल्याणकारी योजना का 1 नवम्बर से लाभ शुरू करवाने के लिए पंजीयन करवाने का अब 1 सप्ताह ही शेष है। 31 अक्टूबर तक पंजीकरण नहीं करवाने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 माह का इंतजार करना पड़ेगा।
सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि योजना में जिले के अब तक अपंजीकृत वंचित परिवार स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते है, ताकि 1 नवम्बर से योजना का लाभ मिल सके। जिनका रिन्यू करवाना शेष है वे रिन्यू करवा लेवें। 31 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद यानी 1 फरवरी 2025 से योजना का लाभ मिल सकेगा।
मात्र 850 रुपये में पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा:- योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन कर रही है। अन्य सभी परिवार मात्र 850 रुपए प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना से जुड़ सकते हैं। मात्र 850 रुपए में पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना में नाम जुडवा कर इलाज के भारी-भरकम खर्च और चिंताओं से मुक्त हुआ जा सकता है।
आमजन इस योजना से जुडे जिले के 14 सरकारी व 6 निजी अस्पतालों सहित राज्य भर के 1,700 से अधिक सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। योजना अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए डे केयर पैकेज जोड़े गए हैं। इसके सहित कुल 1,806 उपचार पैकेज से निशुल्क इलाज किया जा रहा है। लघु एवं सीमांत किसान, संविदाकर्मियों तथा कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त परिवारों का प्रीमियम तो सरकार वहन कर रही है परंतु उन्हें प्रतिवर्ष निशुल्क पंजीकरण कराना आवश्यक है।
पंजीयन करवाने के बाद उन्हें व परिवारजनों को 25 लाख रुपए का निशुल्क इलाज मिल सकेगा। साथ ही 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी निशुल्क मिलेगा। योजनांतर्गत जिले में अब तक सरकारी अस्पतालो के माध्यम से 17,73,85,675 राशि के 99,365 पैकेज व निजी अस्पतालों द्वारा 23,31,65,503 राशि के 36,542 पैकेज बुक किये जा चुके हैं।


Support us By Sharing