माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन तथा एनीमिया रोकथाम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 24 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत गुरूवार को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन तथा एनीमिया रोकथाम विषय पर जिला मुख्यालय पर किशोरी बालिकाओं एवं महिलओं की सहभागिता से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन तथा एनीमिया रोकथाम विषय पर जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान जिला सामान्य चिकित्सालय, सवाई माधोपुर के फिजिशियन डॉ. लोकेश गुप्ता द्वारा एनीमिया रोकथाम विषय पर उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला सामान्य चिकित्सालय, सवाई माधोपुर डॉ. सुशील गोयल द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए माहवारी के सम्बन्ध में समाज में ब्याप्त विभिन्न भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक किया गया तथा माहवारी के दौरान स्वच्छता व खान-पान का ध्यान रखते हुए सेनेटरी पैड का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अमित गुप्ता द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया।
कार्यशाला में संरक्षण अधिकारी राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक नूतन कुमार जिन्दल, सहायक लेखाधिकारी रामावतार गुप्ता, सुपरवाईजर सुरेन्द्र चौधरी, नरेशी मीना, कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह चौहान, जीतेन्द्र बहादुर, सिकॉयडिकॉन से ओम प्रकाश मीना एवं महिला शक्ति केन्द्र से अनीता कंवर, प्रिया तेरहियां, मोनिका शर्मा एवं रेखा सिंहल आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing