गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेवात क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Support us By Sharing

डीग, 24 अक्टूबर। गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेवात क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति सभागार, डीग में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरतपुर मृदुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि मेवात क्षेत्र के विकास के लिए जितनी भी राशि हस्तांतरित की गई है उसका पूर्ण उपयोग करते हुए क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित कार्यों को चिन्हित करें एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि एमपी, एमएलए फंड की राशि जनता के बीच में जाए, जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सके।

बैठक में अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि प्रभावपूर्ण कार्यों को बिना देरी के पूरे किए जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके। श्री बेढ़म ने ई-लाइब्रेरी का सुझाव देते हुए कहा कि युवाओं के लिए नवनिर्मित कंप्यूटर रूम को ई-लाइब्रेरी के रूप में विकसित किया जाए ताकि युवा सहित सभी वर्गों में टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन के प्रति जागरूकता बढ़ सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से विद्यालयों का भी निर्माण किया जा सकता है जिससे आने वाली पीढ़ी भावी चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार की जा सके। स्कीम के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा गया है। इनमे सेनिटेशन, रूरल कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, एजुकेशन मेडिकल फैसिलिटी, ऊर्जा, मरम्मत एवं निर्माण कार्य सम्मिलित है। बैठक में कुल 2191.29 लाख की राशि लगभग 338 कार्यों के लिए अनुमोदित की गई।


Support us By Sharing