पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ

Support us By Sharing

शिक्षक एवं शिक्षार्थी एक दूसरे के पूरक – सुनील तिलकर सभापति नगर परिषद

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा सवाई माधोपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन पंचायत समिति सवाई माधोपुर सभागार में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुदामा मीना, अध्यक्ष सुनील कुमार तिलकर सभापति नगर परिषद सवाई माधोपुर, विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह राठौड़ पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, लाली देवी गुर्जर पूर्व जिला परिषद सदस्य, एजाज अली अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, लड्डू लाल लोधा पूर्व जिलाध्यक्ष संयुक्त महासंघ, हनुमान सिंह नरूका जिला मंत्री संयुक्त महासंघ, अशोक पाठक संरक्षक महासंघ, घनश्याम महावर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एवं मंजूर आलम शेरवानी पूर्व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का साफा, शॉल एवं माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज प्रसाद वर्मा, प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी, प्रदेश प्रचार प्रचार मंत्री अर्जुन लाल बैरवा, प्रदेश संगठन मंत्री आले अहमद, ब्लाक अध्यक्ष बरवाड़ा प्रदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बौंली जहिर अली, ब्लॉक अध्यक्ष सवाई माधोपुर रशीद अहमद देशवाली, ओमप्रकाश मीणा ब्लॉक संयोजक खंडार, हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, महेश शर्मा जिला सभाध्यक्ष, राहुल सिंह गुर्जर जिला मंत्री द्वारा स्वागत किया गया। जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन में संगठन के सेवानिवृत पदाधिकारीयों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सुदामा देवी मीना ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताते हुए कहा कि पंचायत राज में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण सहित शिक्षकों की अन्य सभी समस्याओं को निराकरण समय पर पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। शैक्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार तिलकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षक एवं शिक्षार्थी एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं को संस्कारित शिक्षा द्वारा नई पीढ़ी को तैयार कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया एवं शिक्षकों की समस्याएं को राज्य सरकार से संबंधित हो तो कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा से निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि एजाज अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को वर्तमान परिपेक्ष में अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति सजग रहना चाहिए साथ ही संगठन के माध्यम से शिक्षकों की प्रत्येक समस्याएं अधिकारियों के संज्ञान में लाने पर उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सिंह राठौड़ ने पंचायत राज संगठन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्रिक संगठन होने पर ही समस्याओं का निस्तारण होता है। सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि लाली देवी गुर्जर, संयुक्त महासंघ जिलाध्यक्ष लड्डू लाल लोधा, संरक्षक अशोक पाठक, महामंत्री हनुमान सिंह नरूका, घनश्याम महावर, मंजूर आलम शिरवानी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जहिर अली, रशीद देशवाली, ओम प्रकाश मीना ने संबोधित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। शैक्षिक सम्मेलन का मन संचालन जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने किया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने संगठन की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को संगठित रहत रहने का आह्वान करते हुए पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में संघ के पदाधिकारी रमेशचंद वर्मा, दिलराज सिंह चौहान, नसीर मोहम्मद, भुवनेश्वर शर्मा, शकील अहमद, महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार वर्मा, मकसूद आलम शिरवानी, जसराज सिंह चौहान, भंवरलाल धाकड़, ओमप्रकाश बैरवा, मुकेश गुर्जर, मोहसिन खान, जाकिर खान बौंली, भवानी शंकर महावर, उमा शर्मा, विजय लक्ष्मी गुर्जर, विनोद जैन, इस्लामुद्दीन खान, दीनदयाल महावर, मोहम्मद अशरफ, देवनारायण गुर्जर, वकीलुद्दीन, मंजूर अली, मुल्क राज गुर्जर, जुगराज गुर्जर, कैलाश सैनी बौंली आदि संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।


Support us By Sharing