बड़ी संख्या में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शिक्षको ने जिला शैक्षिक सम्मेलन में सहभागिता की

Support us By Sharing

कुशलगढ| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ से 153 के लगभग शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला शैक्षिक अधिवेशन में सहभागिता की।उपशाखा अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पौडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया की जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ के शिक्षक 15 दिनों से शिक्षकों के घर-घर जाकर अधिवेशन में सहभागिता करने हेतु संपर्क कर रहे थे।जिसका परिणाम यह हुआ कि आज 25 अक्टूबर को कुशलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कहानी रावत ने कुशलगढ़ के लगभग 153 शिक्षकों को बस , चोपहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहीद भगत सिंह बस स्टैंड से बागीदोरा के लिए रवाना किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष भरत कुमार माधविया जिला सभाध्यक्ष दिगपाल सिंह राठौड़ नगर संगठन मंत्री संजय जोशी एवं शारदा डामोर सारिका सुरावत धरणी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संगठन के कार्यकत्र्ताओं ने अपने समस्या से जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पयवेशक कश्मीर भट्ट को अवगत कराया । जिसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण लंबित पदोन्नति ओल्ड पेंशन स्कीम चयनित वेतनमान प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब 2008 के शिक्षकों व प्रबोधोकों की वेतन विसंगति, पंचायत शिक्षकों की सेवागणना, 2018 एवं 2022 के शिक्षको का स्थाईकरण प्रमुख है। जिला शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने वालों में चरण सिंह डामोर जोहनसिह दौलसिह भाग्यवान सिंह वरसिह मुणिया दशरथ सिंह श्यामलता चोहान लीला जैन लोकेंद्र गांधी पूरणदास अमलियार महेश परमार मुकेश गायरी अक्षय कुमार चोहान कलसिंह कटारा सुभाष चन्द्र नाहटा आदी हैं ।


Support us By Sharing