गंगापुर सिटी|राजस्थान शिक्षा से (सियाराम) का दो दीवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन गोविंद पैलेस श्री जी मंदिर के पास, गंगापुर सिटी में मैं माँ सरास्वती के समक्ष दीप प्रजवलित शिवरतन अग्रवाल सभापति, नगर परिषद, गंगापुर सिटी, देवीलाल जी मीना मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मा. गंगापुर सिटी, एस. वी.केलम (केलम, साइंस एकैडमी, गंगापुर सिटी) मनोज जैन, निदेशक वरधमान हॉस्पिटल, क्षीतिज गुप्ता निदेशक सीपी हॉस्पिटल, रमेश जैन सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सर्वप्रथम मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय देवी लाल जी ने बताया कि शिक्षकों की मांग सरकार बखूबी निभा रही है लेकिन मांग भी सार्थक होनी चाहिए और सभी शिक्षक संगठनों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।
शिवरतन अग्रवाल सभापति नगर परिषद गंगापुर सिटी ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है बच्चों में नैतिकता का अभाव होता जा रहा है सभी शिक्षक बंधु ज्यादा से ज्यादा बच्चों में नेतिकता का पाठ पढ़ाये, जिससे कि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा देश के अच्छे नागरिक बन सके। गुरुकुल में पहले शिक्षा दी जाती थी जिसमें नैतिक शिक्षा का जोर दिया जाता था अतः सभी शिक्षक बंधुओ से अनुरोध है कि नैतिक शिक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए क्योंकि आजकल लूट-खसोट ,मारामारी बहुत बच्चों में हो रही है जिसे नैतिक शिक्षा के द्वारा हम दूर कर सकते हैं।
एस वी केलम, केलम साइंस एकेडमी गंगापुर सिटी ने बताया कि बच्चे कच्चे खड़े की समान होते हैं बच्चों को हम जैसे डालना चाहे डाल सकते हैं,बच्चों पर डॉक्टरी और कलेक्टर का दबाव ज्यादा नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि कलेक्टर, डाक्टर के लिए अगर यदि बच्चा नहीं बना है तो उसे जबरदस्ती बनाने के लिए बच्चों का आठ-दस साल बेकार नहीं करना चाहिए, बच्चों में कई क्वालिटी होती है जैसे कि एक बच्चा जो चाय की दुकान इस वक्त लगा रहा है और पर माह 2 लाख से अधिक कमा रहा है जो कि आज अध्यापक को 20 वर्ष की सेवा करने पर ₹200000 कमाते हैं। इसलिए सभी से निवेदन है कि बच्चों पर मानसिक दबाव ना डाला जाए तथा बच्चों की मानसिक रूप को ध्यान में रखकर के ही बच्चों की शिक्षा दी जाए। केलम इंस्टिट्यूट में हम लोग बच्चों को अनुकूल शिक्षा देते हैं हम अपनी फीस पर ध्यान नहीं देते हैं यदि बच्चा डॉक्टर के लायक नहीं है तो हम उसे उसकी जो क्षेत्र में रुचि है उसके लिए अग्रसर करते हैं आज केलम इंस्टिट्यूट हर वर्ष डॉक्टर और इंजीनियरिंग में गंगापुर सिटी से अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाता है इस अवसर पर जगदीश नारायण मिश्र, कृपा शंकर, रामबाबू शर्मा, विजेंद्र खटाना, सोहनलाल गुप्ता, प्रहलाद मीणा, गोपाल लाल गुप्ता, महेश जैन, शिव चरण मीणा, चंद्र प्रकाश गर्ग,पवन शर्मा,राम सिंह गुर्जर, प्रकाश मीणा,दिनेश चंद गोयल, सुरेश शर्मा, सैकड़ो शिक्षक उपस्थित है|