मुख्यमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय मांगपत्र
सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि कन्हैयालाल सैनी प्रदेश मंत्री के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिर्राज प्रसाद वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने की। विशिष्ट अतिथि अर्जुन लाल बैरवा प्रदेश प्रचार-प्रसार मंत्री, रमेश चंद वर्मा जिला उपसभाध्यक्ष, भंवरलाल धाकड़ जिला उपाध्यक्ष, मोहसिन खान जिला कोषाध्यक्ष, पिंकेश कुमार बैरागी ब्लॉक मंत्री रहे। मुख्य अतिथि कन्हैयालाल सैनी ने पंचायती राज संगठन के रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए संगठन के सभी सक्रिय पदाधिकारियों से आह्वान किया कि लोकतंत्र में समस्याओं का निस्तारण संगठन की मजबूती पर ही निर्भर करता है। जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने पुरानी पेंशन स्कीम को कर्मचारी हित में जारी रखने की पैरवी करते हुए यूपीएस लागू करने की सरकार की नीति का विरोध किया। गिर्राज वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने शिक्षक हित के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अध्यापकों के महत्व को बताते हुए संगठन में अधिक से अधिक युवा शिक्षकों को जोड़कर संगठन की मजबूती पर बल दिया। अर्जुन लाल बैरवा प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन, राष्ट्र प्रेम, ईमानदारी का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ केवल अच्छे छात्र ही नहीं बल्कि एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की नींव रखते हैं। हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, आले अहमद प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर ने सेवानिवृत संगठन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने प्रदेश स्तरीय 11 सूत्रीय मांग पत्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के विगत 10 वर्षों से लंबित स्थानांतरण शीघ्र करने, अधिशेष शिक्षकों का जल्द समायोजन करने, वाइस प्रिंसिपल के 50% पदों को सीधी भर्ती से भरने, शिक्षकों का परिविक्षकाल पूर्ण होते ही समय पर स्थाईकरण करने, शिक्षकों को 10 प्रतिशत शहरी व ग्रामीण भत्ता देने, 2005 से 2008 तक नियुक्त प्रबोधक व शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करते हुए केंद्र के समान तृतीय श्रेणी शिक्षकों की ग्रेड पे 4200, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड पे 4800 व व्याख्याता ग्रेड पे 5400 करने, नामांकन की बाध्यता समाप्त कर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों के पद सृजित करने, सभी राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करने, कुक कम हेल्पर का मानदेय एवं एमडीएम की लंबित राशि का बजट शीघ्र आवंटित करने आदि शिक्षकों की 11 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भेजकर त्वरित निस्तारण की मांग की। जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में दिलराज सिंह चौहान, नसीर मोहम्मद, कैलाश सैनी बौंली, जसराज सिंह चौहान, महेंद्र कुमार, ओमप्रकाश मीना, जाकिर खान बौंली, जहिर अली, प्रदीप शर्मा, प्रहलाद वर्मा, रामस्वरूप वर्मा, वकीलुद्दीन, मंजूर अली, मोहम्मद अशरफ, इस्लामुद्दीन, दामोदर वर्मा, हनुमान सिंह, रामदयाल गुर्जर, भुवनेश्वर शर्मा, विनोद जैन, राजेश मीना, निजाम मोहम्मद, राजेंद्र वर्मा, देवनारायण गुर्जर, मुल्कराज गुर्जर, ओमप्रकाश बैरवा आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।