बौंली, बामनवास। क्षेत्र के झनूण ग्राम पंचायत के पटियां गांव में कृषि कार्य करते समय एक किसान की असंतुलित होकर कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान लालाराम गुर्जर उम्र करीब 30 वर्ष निवासी पटियां अपने खेत पर सिंचाई का कार्य कर रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में गिर गया। सूचना पाकर ग्रामीणों ने लालाराम को बाहर निकाला एवं बौंली चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।