पानी की टंकी पर चढऩे से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, करीब पांच घण्टा मशक्कत कर उतारा नीचे
नदबई, 26 अक्टूबर।परिवार में आपसी बंटवारा कराने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम करीब सात बजे नदबई क्षेत्र के गांव करीली निवासी बिष्णु गुर्जर, कस्बे में नगर रोड बाईपास चौराहे पर बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर युवक चढऩे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। टंकी पर युवक को चढऩे की सूचना पर पुलिस सहित हल्का पटवारी व युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर युवक से समझाइस करने का प्रयास किया। लेकिन, करीली निवासी युवक मौके पर ही कागजी दस्तावेज तैयार कराते हुए बंटवारा कराने की जिद पर अड़ गया। सूचना पर आपदा प्रबंधन टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में परिजनों ने करीब पांच घण्टा मशक्कत कर युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा। विभागीय सूत्रों की मानें तो करीली निवासी विष्णु गुर्जर का अपने पिता की पैतृक सम्पत्ति से हिस्सा नही मिला। जिसके चलते नगर रोड बाईपास चौराहे पर बनी टंकी पर युवक चढ़ गया। टंकी पर युवक को चढऩे की सूचना पर पुलिस व परिजनों ने समझाइस करने का प्रयास किया। बाद में परिजनों ने भी पैतृक सम्पत्ति से युवक को हिस्सा देने का आश्वासन देते हुए युवक को टंकी से नीचे उतारा।