सालिया में रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया


बडोदिया| विद्याभारती संस्थान बांसवाडा द्वारा संचालित विद्यानिकेतन प्राथमिक विद्यालय सालिया में दीपोत्सव मनाया गया। कक्षा ततिय से पांचवी तक के छात्रों के लिए रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता व साफ सफाई की गई। प्रधानाध्यापक विनोद राव ने भैया बहिनो को दीवावली के बारे में विस्त्त से जानकारी देकर त्योहार के प्रति रूबरू कराया। भैया बहिनो को फीजुल खर्ची न करने व पटाखो से सावधानी रखना जैसी जानकारी दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पेश पटेल, नरेश पटेल,गोविंद पटेल व भावना पाठक ने सहयोग किया । संस्कार केन्द्र सालिया की संचालिका कुसुमलता बुनकर द्वारा बस्ती में रहने वाले भैया बहिनो को पटाखे एवं मिठाई बांटकर रंगोली बनाकर दीपोत्सव मनाया ।


यह भी पढ़ें :  सडक डिवाइडर मे मोटर साईकिल स्लिप होने पर घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now