कुशलगढ़| मोहकमपुरा और कोटडा में बांसवाड़ा परियोजना की तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 700 भैया बहिन और 25 विद्यानिकेतन विद्यालय ले रहे भाग। भरत कुमावत ने कहा युवा देश की सबसे बडी शक्ति , जनजाति क्षेत्र मे परियोजना के कारण हर क्षेत्र मे सकारात्मक परिणाम। रामस्वरुप महाराज ने कहा कि खेलकूद से संपूर्ण विकास भारत का डंका आज विश्व मे बज रहा है भारत की और दूनियां के सारे देश उत्साहित है जिसमे भारत देश की युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान जिस किसी देश का युवा संकल्प कर ले तो वह देश की दशा और दिशा बदलने का सामर्थय रखता है आज युवा को शिक्षा के साथ संस्कार लेना महत्वपूर्ण है बासवाडा सहित वागड मे बांसवाडा परियोजना के तहत सकारात्मक परिणाम है हम सब का एक ही प्रण है भारत माता अखंड बने भारत विकसित एवं समृद्द बने तथा विश्व गुरू बने उक्त विचार भारत माता मंदिर केंद्र बांसवाडा परियोजना के तहत संचालित विद्यानिकेतन विद्यालय के तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मोहकमपुरा 9 से 12 के भैयाओं और कार्यकर्ताओ के बिच विभाग ग्राम विकास प्रमुख भरत कुमावत ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप मे व्यक्त किए घाटा क्षेत्र के कोटड़ा में कक्षा तीन से पांच के 11 विद्यालय के 350 भैया बहिन के बिच विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री रामस्वरुप महाराज ने छोटे छोटे भैया बहिन के बिच कहा कि बच्चे भगवान का रूप है मिट्टी के घड़े को जैसा आकार दिया जा सकता है खेलकूद से शारिरिक विकास होता है जो बुद्धि स्तर को बढ़ाने में सहायक है मोहकमपुरा और कोटडा उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी और प्रबंध समिति अध्यक्ष राजेश टेलर,लालू भाई विशिष्ट अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई,सादर भाई,विहिप के बापुसिंह राठौड रहे। केंद्र प्रभारी दिनेश पाटीदार करावाडा ने बताया कि प्रतियोगिता मे परियोजना के तहत बांसवाडा, डूंगरपुर और झालावाड जिले के 14 विद्यालय 350 भैया और कार्यकर्ता भाग रहे है तीन दिवसीय प्रतियोगिता मे विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ दंड,कब्बडी, वालीवाल,गोला फेंक,खो खो सहित साहित्यिक प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा इससे पूर्व देशभक्ति गगनभेदी नारो के साथ कस्बे के प्रमुख मार्ग से शोभायात्रा निकाली गई व्यवस्था प्रभारी बहादूरसिंह ने बताया किया सर्व समाज के सहयोग से हर वर्ष परियोजना के तहत खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्थानो पर किया जाता है उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन जगदीश चावडा ने किया।उक्त जानकारी विध्यालय मिडिया प्रभारी मोहितसिहं और क्षेत्र प्रभारी मदनसिंह वडखिया ने दी वर्ग की व्यवस्थाओ और सफल प्रतियोगिता आयोजन के लिए परियोजना उमेश मुदगल ने प्रवास कर दिए।