लालसोट 26 अक्टूबर। स्थानीय थाना पुलिस व डीएसटी टीम दौसा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लालसोट में फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 सितम्बर को राकेश कुमार जोशी के ऑफिस पर मोटर साइकिल पर आए दो अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से दो राउड फायर किए गए थे। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर आरोपीयों की तलाश शुरू की।
डीएसटी प्रभारी कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने बताया कि रामखिलाडी मीना उर्फ खिलाडी पुत्र दयाचंद, उम्र 24 साल रामगढ़, दातार सिंह उर्फ दांताराम गुर्जर पुत्र धनसिंह उम्र 19 साल निवासी बाढ़ नेहडी, अभिषेक जोशी पुत्र विष्णु जोशी उम्र 28 लालसोट, घटना को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर आरोपी मानसिंह गुर्जर पुत्र चिरंजीलाल गुर्जर उम्र 19 रामसिंहपुरा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में प्रयुक्त पिस्टल, स्विफ्ट कार व मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। चारों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।
फायरिंग की कार्रवाई में डीएसटी दौसा प्रभारी प्रदीप कुमार मय टीम कांस्टेबल रामकेश, सुरजीत, प्रवीण, नरेश योगी, लखन सिंह लालसोट थाना सिपाहियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।